Football
Durand Cup 2021: एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट की वापसी, कोलकाता में 16 टीमों के साथ खेला जाएगा 130 वां संस्करण

Durand Cup 2021: एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट की वापसी, कोलकाता में 16 टीमों के साथ खेला जाएगा 130 वां संस्करण

Durand Cup 2021: एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट की वापसी,16 टीमों के साथ खेला जाएगा 130 वां संस्करण- Durand Cup Teams, I League, ISL
Durand Cup 2021: एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट की वापसी, कोलकाता में 16 टीमों के साथ खेला जाएगा 130 वां संस्करण – इंडियन सुपर लीग (ISL) की पांच और आई-लीग (I-League) की तीन फ्रेंचाइजी टीमें प्रतिष्ठित डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 16 टीमों में शामिल है जिसका आयोजन कोलकाता में पांच […]

Durand Cup 2021: एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट की वापसी, कोलकाता में 16 टीमों के साथ खेला जाएगा 130 वां संस्करण – इंडियन सुपर लीग (ISL) की पांच और आई-लीग (I-League) की तीन फ्रेंचाइजी टीमें प्रतिष्ठित डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 16 टीमों में शामिल है जिसका आयोजन कोलकाता में पांच सितंबर से तीन अक्टूबर तक किया जाएगा। ISL, I League, Durand Cup 2021 Teams

कई सालों तक दिल्ली में आयोजित होने वाला यह टूर्नामेंट 2019 में कोलकाता में खेला गया था। अब इसके 130वें सत्र का आयोजन भी इसी शहर में होगा।

भारतीय सेना की ओर से पारंपरिक रूप से आयोजित होने वाली यह प्रतियोगिता दुनिया की तीसरा सबसे पुरानी और एशिया की सबसे पुरानी फुटबॉल प्रतियोगिता है। इस साल भी टूर्नामेंट की मेजबानी पश्चिम बंगाल सरकार संयुक्त रूप से कर रही है।

एफसी गोवा और बेंगलुरु एफसी जैसी आईएसएल (शीर्ष घरेलू लीग) की शीर्ष टीमों के अलावा केरल ब्लास्टर्स, जमशेदपुर एफसी और हैदराबाद एफसी इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे।

इसमें आई लीग की तीन टीमें भी हिस्सा ले रही है जिसमें 1940 में डूरंड कप जीतने वाला पहला भारतीय क्लब मोहम्मडन स्पोर्टिंग के अलावा गत चैंपियन गोकुलम केरल और दिल्ली की टीम सुदेवा एफसी शामिल हैं।

एफसी बेंगलुरू यूनाइटेड और दिल्ली एफसी भारतीय फुटबॉल के दूसरे डिवीजन का प्रतिनिधित्व करेंगे, जबकि भारतीय सेना की दो टीमें (रेड और ग्रीन) के साथ साथ भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना, सीआरपीएफ और असम राइफल्स की एक-एक टीम टूर्नामेंट की 16 टीमों को पूरा करेंगी।

टूर्नामेंट कि मेजबानी राज्य के तीन प्रमुख फुटबॉल मैदान करेंगे। कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन (VYBK) के साथ मोहन बागान क्लब ग्राउंड और कल्याणी नगर पालिका स्टेडियम मैदान में मुकाबले खेले जाएंगे। ISL, I League, Durand Cup 2021 Teams

ये भी पढ़ें – LIGUE 1: फुटबॉल मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद फैंस ने खिलाड़ियों पर किया जोरदार हमला, Video देखकर रह जाएंगे हैरान

Editors pick