Football
Cristiano Ronaldo का भारतीय फैन, पूरी पीठ पर गुदवाया टैटू: Viral Video

Cristiano Ronaldo का भारतीय फैन, पूरी पीठ पर गुदवाया टैटू: Viral Video

Cristiano Ronaldo का भारतीय फैन, पूरी पीठ पर गुदवाया टैटू: Viral Video
Cristiano Ronaldo: क्रिस्टियानो रोनाल्डो की फैन फॉलोइंग (CR7 Fan Following) दुनिया में सबसे ज्यादा है। इंस्टाग्राम से लेकर ट्विटर और सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके फैंस सबसे ज्यादा है। भारत में भी उनके प्रति दीवानगी बहुत है, एक ऐसे ही बड़े भारतीय फैन की वीडियो वायरल (Viral Video) है जिन्होंने अपनी पीठ पर रोनाल्डो […]

Cristiano Ronaldo: क्रिस्टियानो रोनाल्डो की फैन फॉलोइंग (CR7 Fan Following) दुनिया में सबसे ज्यादा है। इंस्टाग्राम से लेकर ट्विटर और सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके फैंस सबसे ज्यादा है। भारत में भी उनके प्रति दीवानगी बहुत है, एक ऐसे ही बड़े भारतीय फैन की वीडियो वायरल (Viral Video) है जिन्होंने अपनी पीठ पर रोनाल्डो के नाम और उनके नंबर का टैटू (Ronaldo Name Tattoo) गुदवाया।

सोशल मीडिया पर एक भारतीय शख्स का वीडियो वायरल है, जो रोनाल्डो का बहुत बड़ा फैन (Cristiano Ronaldo Fan) है। रोनाल्डो के इस बड़े फैन ने अपनी पूरी पीठ पर टैटू गुदवाया। वीडियो में आप देख सकते हो कि रोनाल्डो के नाम और उनके नंबर 7 (Ronaldo Jersey Number) को शख्स ने पूरा अपनी पीठ पर गुदवाया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Portugal Fans Qatar 2022 (@portugal.fans_qatar.2022)

Cristiano Ronaldo: पहली बार एशियाई क्लब से खेल रहे हैं रोनाल्डो

मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़ने के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सऊदी अरब के अल-नस्र एफसी क्लब के साथ करार किया है। वह सऊदी में ही है, और टीम के साथ जुड़कर अभ्यास शुरू कर चुके हैं। हालाँकि उन पर दो मैचों का बैन है, इसलिए उन्हें इस क्लब के साथ डेब्यू करने में देरी हो रही है। रोनाल्डो पहली बार किसी एशियाई क्लब के साथ जुड़े हैं।

Cristiano Ronaldo Gf Georgina Rodriguez: रोनाल्डो और गर्लफ्रेंड ने तोड़ा सऊदी अरब का बड़ा कानून, क्या रोनाल्डो के आगे झुकेगा मुस्लिम देश

ronaldo name tattoo
ronaldo name tattoo

क्रिस्टियानो रोनाल्डो को इस क्लब ने 3 साल के कॉन्ट्रैक्ट पर ख़रीदा है। 2025 तक रोनाल्डो इस क्लब से खेलेंगे और प्रत्येक वर्ष उनकी सैलरी 200 मिलियन यूरो तय हुई है। भारतीय मुद्रा में देखें तो हर साल रोनाल्डो की इस क्लब से कमाई करीब 1700 करोड़ रूपये है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Viral Video, Cricket News, Sports News, Cricket News Today, Breaking News) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick