Football
Copa America Semifinal: नेमार की ब्राजील लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची, लियोनल मेसी की अर्जेंटीना से हो सकता है मुकाबला

Copa America Semifinal: नेमार की ब्राजील लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची, लियोनल मेसी की अर्जेंटीना से हो सकता है मुकाबला

Copa America Semifinal: नेमार की ब्राजील लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची, लियोनल मेसी की अर्जेंटीना से हो सकता है मुकाबला
Copa America Semifinal BRA vs PER: नेमार की ब्राजील लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची, लियोनल मेसी की अर्जेंटीना से हो सकता है मुकाबला: कोपा अमेरिका 2021 (Copa America 2021) के पहले सेमीफाइनल में ब्राजील (Brazil) ने पेरू (Peru) को 1-0 से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। वह लगातार दूसरी बार फाइनल […]

Copa America Semifinal BRA vs PER: नेमार की ब्राजील लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची, लियोनल मेसी की अर्जेंटीना से हो सकता है मुकाबला: कोपा अमेरिका 2021 (Copa America 2021) के पहले सेमीफाइनल में ब्राजील (Brazil) ने पेरू (Peru) को 1-0 से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। वह लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने में सफल रहा है। पिछली बार खिताबी मुकाबले में उसने पेरू को हराया था। तब वह 9वीं बार चैंपियन बनने में सफल रहा था।

ब्राजील (Brazil) कोपा अमेरिका (Copa America) में 22वीं बार फाइनल में पहुंचा है। उसने सबसे ज्यादा फाइनल खेलने के मामले में लुईस सुआरेज की टीम उरूग्वे को पीछे छोड़ दिया। खिताबी मुकाबले में ब्राजील का मुकाबला लियोनल मेसी की टीम अर्जेंटीना (Argentina) से हो सकता है।

ये भी पढ़ें: IPL Format Change: दो नई टीमों के शामिल होने से अगले साल होगा IPL के फॉर्मेट में बड़ा बदलाव

ब्राजील (Brazil) के मैच में इकलौता गोल लुकस पेक्वेटा ने किया। नेमार ने तीन डिफेंडर्स को छकाते हुए बेहतरीन ड्रिबलिंग का नमूना पेश किया। उन्होंने गेंद को पिक्वेटा की ओर पास कर दिया। इस पर पिक्वेटा ने समय गंवाए बगैर गेंद सीधे गोलपोस्ट में भेज दिया। इसके बाद मैच में दोनों टीमों ने कई शानदार मूव बनाए, लेकिन कोई भी गोल करने में सफल नहीं हो सकी। पेरू (Peru) ने इस मैच को जीतने में ब्राजील के पसीने छुड़ा दिए।

ये भी पढ़ें: Tokyo Olympics: बॉक्सर मैरी कॉम, हॉकी कप्तान मनप्रीत सिंह उद्घाटन समारोह में होंगे भारत के ध्वजवाहक

नेमार के लिए कोपा अमेरिका 2021 (Copa America 2021) अभी तक शानदार रहा है। उन्होंने दो गोल दागे हैं और तीन गोल असिस्ट किए हैं। ब्राजील (Brazil) के लिए उनके रिकॉर्ड की बात करें तो 110 मैच में 68 गोल दागे हैं। इसके अलावा 49 गोल असिस्ट भी किए हैं। ब्राजील की टीम की बात करें तो वह 1919, 1922, 1949, 1989, 1997, 1999, 2004, 2007 और 2019 में चैंपियन बन चुकी है। वह 1921, 1925, 1937, 1945, 1946, 1953, 1957, 1959, 1983, 1991 और 1995 में फाइनल हारी है।

ये भी पढ़ें: India tour of England: भारतीय क्रिकेट में नया विवाद, पृथ्वी शॉ-देवदत्त पडिक्कल को लेकर टीम मैनेजमेंट और सिलेक्टर्स आमने-सामने

पेरू (Peru) की टीम की बात करें तो उसने पिछले सालों में काफी सुधार किया। वह पिछली बार 2019 में कोपा अमेरिका (Copa America) के फाइनल में ब्राजील (Brazil) से हारा था। वह 44 साल बाद तब फाइनल खेला था। इससे पहले 1939 और 1975 में वह चैंपियन बना था।

 

Editors pick