Football
Copa America 2021: Argentina beat Brazil: लियोनल मेसी ने पहली बार जीता इंटरनेशनल टूर्नामेंट, ब्राजील को हराकर अर्जेंटीना 28 साल बाद बना चैंपियन

Copa America 2021: Argentina beat Brazil: लियोनल मेसी ने पहली बार जीता इंटरनेशनल टूर्नामेंट, ब्राजील को हराकर अर्जेंटीना 28 साल बाद बना चैंपियन

Copa America 2021
Copa America Final: Argentina vs Brazil Copa America Finals LIVE– दुनिया भर के फुटबॉलप्रेमियों के लिये लियोनेल मेसी और नेमार के बीच हुए इस रोमांचक मुकाबले में अर्जेंटीन के लिए  Di Maria ने 22वें मिनट में गोल करके बढ़त दिलाई थी जिसके बाद दोनों टीमों ने कई मौके बनाए लेकिन गोल करने में कोई कामयाब […]

Copa America Final: Argentina vs Brazil Copa America Finals LIVE– दुनिया भर के फुटबॉलप्रेमियों के लिये लियोनेल मेसी और नेमार के बीच हुए इस रोमांचक मुकाबले में अर्जेंटीन के लिए  Di Maria ने 22वें मिनट में गोल करके बढ़त दिलाई थी जिसके बाद दोनों टीमों ने कई मौके बनाए लेकिन गोल करने में कोई कामयाब नहीं हो सका और Argentina ने ये मुकाबला 1-0 से अपने नाम किया. खिताब जीतने के बाद एक बार फिर नेमार और मेसी एक दूसरे से गले मिलते हुए दिखे.

7:22 IST- FULL TIME- अर्जेंटीना ने 1993 के बाद पहली बार कोपा अमेरिका जीता. लियोनल मेसी ने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए अपना पहला सीनियर खिताब जीता.

7:15 IST- मेसी गोल करने से चूक गए लेकिन गेंद उनके पैरों के नीचे फंस गई क्योंकि मेसी ने गोल करने के लिए थोड़ा ज्यादा प्रयास किया.

7:08 IST- Otamendi को यलो कॉर्ड मिला, नेमार को गलत तरीके से नीचे गिराने के लिए

7:04 IST- Emerson and Gabriel Barbosa ने Lucas Paqueta और Renan Lodi को रिप्लेस किया

6:53 IST- अर्जेंटीना को मिला फ्री किक

6:50 IST- ब्राजील की टीम स्कोर को बराबर करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिली.

6:41 IST RICHARLISON ने ब्राजील के लिए गोल किया लेकिन ये ऑफ साइड था. अर्जेंटीन फैंस के लिए राहत की खबर, ये Cristian Romero की गलती की वजह से हुआ

6:35 IST – दूसरे हाफ में नेमार अपनी टीम को बढ़त दिलाना चाहेंगे.

6:17 IST – अर्जेंटीना ने ब्राजील को स्कोरिंग से रोकने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया. वहीं ब्राजील के नेमार अपने टॉप फॉर्म में नहीं दिख रहे.

6:13 IST – Di Maria मैदान पर वापस आ गए हैं अब देखना होगा कि थोड़ा के लिए या पूरे मैच के लिए, कुछ देर पहले उन्होंने एंकल को चोटिल कर लिया था.

6:05 IST- नेमार पर अपनी चुनौती के लिए Paredes को एक पीला कॉर्ड मिला है. उन्हें फ्री किक दिया गया.

5:52 IST- कोपा अमेरिका फाइनल: Di Maria ने अर्जेंटीना को 21वें मिनट में दी बढ़त ( BRA 0-1 ARG)

लियोनल मेसी की अर्जेन्टीना ने शनिवार को ब्राजील को 1-0 से हराकर कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट जीत लिया जो राष्ट्रीय टीम का 28 साल में पहला बड़ा खिताब है। साथ ही यह सुपरस्टार फुटबॉलर मेसी का भी टीम के साथ पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय खिताब है।

मैच खत्म होने के बाद मेस्सी की आंखों में आंसू थे। वह घुटने के बल बैठ गए और हाथों से अपने चेहरे को ढक लिया। इसके बाद टीम के अधिकतर साथी जश्न मनाने के लिए उनकी ओर दौड़े और उन्हें हवा में उछाल दिया। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान मेस्सी ने ट्रॉफी को चूमा और फिर हवा में उठा दिया।

रियो दि जिनेरियो के मराकाना स्टेडियम में मैच का एकमात्र गोल 22वें मिनट में एंजेल डि मारिया ने दागा। रोड्रिगो डि पॉल ने मारिया की तरफ लंबा पास दिया। तैंतीस 33 साल के इस अनुभवी स्ट्राइकर ने लेफ्ट बैक रेना लोडी की खराब डिफेंडिंग का फायदा उठाते हुए गेंद को अपने कब्जे में लिया और गोलकीपर एडरसन को छकाते हुए अर्जेन्टीना को बढ़त दिला दी जो निर्णायक साबित हुई। अर्जेन्टीना ने इस तरह 1993 से चले आ रहे खिताब के सूखे को खत्म किया।

टूर्नामेंट में ब्राजील के खिलाफ यह सिर्फ तीसरा गोल था। नेमार ने खूबसूरत ड्रिबल और पास का नजारा पेश करके ब्राजील को बराबरी दिलाने की कोशिश की लेकिन मेजबान टीम के स्ट्राइकर अर्जेन्टीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज को बामुश्किल परेशान कर पाए। कोच टिटे की ब्राजील टीम ने कोपा अमेरिका के पिछले पांच मुकाबले जीते थे और सभी में गोल दागे थे।

मेसी को मलाल रहेगा कि टूर्नामेंट में पिछले मुकाबलों की तरह फाइनल में भी वह प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने हालांकि टूर्नामेंट के दौरान चार गोल किए और पांच गोल करने में मदद की। मेस्सी को 88वें मिनट में गोल करने का शानदार मौका मिला। उन्हें सिर्फ ब्राजील के गोलकीपर को छकाना था लेकिन एडरसन ने उन्हें रोक दिया।

अर्जेन्टीना के कोच लियोन स्केलोनी ने हैरान करते हुए सेमीफाइनल में कोलंबिया को पेनल्टी शूट आउट में हराने वाली टीम की शुरुआती एकादश में पांच बदलाव किए। उन्होंने गोंजेलो मोंटिएल, क्रिस्टियन रोमेरो, मार्कोस एकुना, लिएंड्रो पेरेडेस और डि मारिया को शुरुआत एकादश में नाहुएल मोलिना, निकोलस टेगलियाफिको, गुइडो रोड्रिग्ज और निकोलस गोंजालेज की जगह मौका दिया। ब्राजील ने हालांकि अपनी शुरुआती एकादश में कोई बदलाव नहीं किया।

यह खिताब अर्जेन्टीना के लिए राहत है जिसने अपना पिछला बड़ा खिताब तब जीता था जब मेसी सिर्फ छह साल के थे। रियो में शनिवार का खिताब अर्जेन्टीना का 15वां कोपा अमेरिका खिताब है। अर्जेन्टीना की टीम टूर्नामेंट में अजेय रही और उसने उरूग्वे के रिकॉर्ड की बराबरी की। ब्राजील ने नौ बार यह खिताब जीता है।

मेसी ने बार्सीलोना के साथ कई खिताब जीते लेकिन 2007, 2015 और 2016 में कोपा अमेरिका के फाइनल में पहुंचने के बावजूद उनकी टीम को हर बार हार का सामना करना पड़ा। अब टीम के पास मराकाना स्टेडियम की अच्छी यादें हैं जहां अर्जेन्टीना को 2014 विश्व कप के फाइनल में जर्मनी के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी। नोट – (इनपुट भाषा)

 

 

 

Copa America Final- ऐतिहासिक माराकाना स्टेडियम पर होने वाले इस मैच में फुटबॉल के इतिहास के महानायकों में शुमार मेस्सी को रोकने की चुनौती होगी जबकि मेस्सी पर दुनिया के सबसे कठिन रक्षण में सेंध लगाने का जिम्मा होगा ।

Copa America Final-ब्राजील और अर्जेंटीना के बीच कोपा अमेरिका फाइनल शनिवार को रियो दि जिनेरियो के ऐतिहासिक माराकाना स्टेडियम पर खेला जायेगा. कोरोना महामारी और ऐन मौके पर मेजबान बदले जाने से विवादों के घेरे में आये टूर्नामेंट की इससे बेहतर परिस्थिति नहीं हो सकी थी. गत चैम्पियन ब्राजील और अर्जेंटीना कुल मिलाकर सात विश्व कप और 23 कोपा अमेरिका खिताब जीत चुके हैं ।

Argentina vs Brazil- नेमार की ब्राजील ने कोपा अमेरिका के छह मैचों में सिर्फ दो गोल गंवाये हैं । अनुभवी थियागो सिल्वा, मारकिन्होस और एडेर मिलिताओ बारी बारी से खेल रहे हैं ताकि जोखिम से बच सकें । मिडफील्डर केसमिरो और फ्रेड फॉर्म में हैं । राइट बैक डेनिलो और लेफ्ट बैक रेनान लोडी को छकाना आसान नहीं है ।?

ये भी पढ़ें- बाल बाल बचे ब्राजीली फुटबॉलर नेमार जूनियर, फैन की गलती से हो सकता था बड़ा हादसा, देखें VIDEO

नेमार चोट के कारण 2019 कोपा फाइनल नहीं खेल सके थे । ब्राजील ने पेरू को 1 . 0 से हराकर इस बार फाइनल में जगह बनाई तो नेमार ने कहा कि वह अर्जेंटीना से फाइनल खेलना चाहते हैं । बार्सीलोना के लिये एक साथ चैम्पियंस लीग जीत चुके नेमार और मेसी अच्छे दोस्त हैं ।

Argentina vs Brazil ( फाइनल में आमना-सामना)

  • दक्षिण अमेरिकी चैम्पियनशिप फाइनल, 1937 – अर्जेंटीना ने 2-0 ब्राजील को हराया
  • 2004 कोपा फाइनल – ब्राजील ने पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना को शिकस्त दी
  • कन्फेडरेशन कप फाइनल, 2005- ब्राजील ने अर्जेंटीना को 4 -1 से हराया
  • कोपा 2007 – ब्राजील ने अर्जेंटीना को 3 -0 से दी मात

अर्जेंटीना और ब्राजील का सामना यूं तो सौ से ज्यादा बार हुआ है लेकिन फाइनल चार ही खेले. अर्जेंटीना ने 1937 में दक्षिण अमेरिकी चैम्पियनशिप फाइनल में ब्राजील को 2 -0 से हराया । इसके बाद 2004 कोपा फाइनल में ब्राजील ने पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना को मात दी । एक साल बाद जर्मनी में कांफेडेरेशन कप फाइनल में ब्राजील ने अर्जेंटीना को 4 -1 से हराया । कोपा 2007 में ब्राजील ने अर्जेंटीना को 3 . 0 से हराया ।

इस मैच को लेकर दीवानगी का आलम यह है कि ब्राजील के राष्ट्रपति जेर बोलसोनारो ने एक ऑनलाइन बैठक में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अलबर्टो फर्नांडिज से कहा ,‘‘ मुझे पता है कि नतीजा क्या होगा । 5 – 0 ।’’ इस पर फर्नांडिज हंसकर रह गए।

भारत में कोपा अमेरिका 2021 फाइनल अर्जेंटीना बनाम ब्राजील कैसे देखें? (Argentina vs Brazil live streaming)
Argentina vs Brazil live streaming- भारत में, कोपा अमेरिका 2021 का सोनी पिक्चर्स स्पोर्ट्स नेटवर्क (SPSN) पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसे SonyLIV ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

मैच का समय ( भारतीयसमयानुसार)
Argentina vs Brazil
Sunday, July 11
5:30am IST

Editors pick