Football
Copa America 2021 Final: अर्जेंटीना की जीत पर बोले सचिन तेंदुलकर, फाइनल में हार का दर्द जानता हूं, नेमार के लिए बुरा लगा, मेसी के लिए खुश हूं

Copa America 2021 Final: अर्जेंटीना की जीत पर बोले सचिन तेंदुलकर, फाइनल में हार का दर्द जानता हूं, नेमार के लिए बुरा लगा, मेसी के लिए खुश हूं

Copa America 2021 Final: अर्जेंटीना की जीत पर बोले सचिन तेंदुलकर, फाइनल में हार का दर्द जानता हूं, नेमार के लिए बुरा लगा, मेसी के लिए खुश हूं
Copa America 2021 Final: अर्जेंटीना की जीत पर बोले सचिन तेंदुलकर, फाइनल में हार का दर्द जानता हूं, नेमार के लिए बुरा लगा, मेसी के लिए खुश हूं – कोपा अमेरिका के फाइनल (Copa America 2021 Final) में अर्जेंटीना ने अपने नाम ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली। अर्जेंटीना ने ब्राजील को 1-0 से हराकर फाइनल […]

Copa America 2021 Final: अर्जेंटीना की जीत पर बोले सचिन तेंदुलकर, फाइनल में हार का दर्द जानता हूं, नेमार के लिए बुरा लगा, मेसी के लिए खुश हूं – कोपा अमेरिका के फाइनल (Copa America 2021 Final) में अर्जेंटीना ने अपने नाम ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली। अर्जेंटीना ने ब्राजील को 1-0 से हराकर फाइनल की अंतरराष्ट्रीय ट्रॉफी अपने नाम कर ली। ऐसे में कोपा अमेरिका 2021 के स्टार लियोनेल मेसी को पूरी दुनिया से शुभकामनाएं मिल रही है। इसी क्रम में एक नाम भारत के मशहूर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का भी जुड़ गया है। सचिन तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए मेसी (Lionel Messi) को शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही नेमार (Neymar) के लिए अपना दुख भी प्रकट किया है।

ये भी पढ़ें – अर्जेंटीना के कोच का खुलासा- लियोनेल मेसी चोट के बावजूद खेले कोपा अमेरिका का फाइनल

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा कि “अर्जेंटीना के लिए यह एक ऐतिहासिक पल है। लियोनेल मेसी (Lionel Messi) तो पहले से ही बहुत बड़े स्टार हैं। इस जीत ने उनके लिए सोने पर सुहागा का काम किया है। लियोनेल मेसी इसी तरह हमें प्रेरणा देते रहें। यही मेरी शुभकामना है।”

लियोनेल मेसी को शुभकामना देने के बाद तेंदुलकर ने नेमार (Neymar) के लिए भी अपना दुख प्रकट किया। उन्होंने कहा कि “मैं फाइनल में हार का दर्द जानता हूं। लेकिन मैं यह भी कहना चाहूंगा कि यह सिर्फ रास्ते का एक मोड़ है, अंत नहीं है। आप एक बार फिर दोहरी मजबूती के साथ वापस आओ। फिर सबको आप पर गर्व होगा।”

लियोनेल मेसी और नेमार के बीच का यह मुकाबला काफी रोमांचक था। डी मारिया ने 22 वें मिनट में गोल करके बढ़त बनाई थी। इसके बाद ब्राजील को गोल करने का मौका नहीं मिला और अर्जेंटीना 1-0 से जीत गई। बता दें कि 1993 के बाद यह पहली बार है जब अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका अपने नाम किया है।

Editors pick