WWE RAW Preview: मंडे नाइट रॉ पर Bobby Lashley करेंगे AJ Styles के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड, जानिए इस हफ्ते के शो के लिए और किन चीजों का हुआ है ऐलान
WWE RAW Preview: मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) के इस हफ्ते का शो काफी शानदार होने वाला है। क्योंकि डब्ल्यूडब्ल्यूई की…

WWE RAW Preview: मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) के इस हफ्ते का शो काफी शानदार होने वाला है। क्योंकि डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से इस हफ्ते के शो के लिए बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच के साथ विमेंस टैग-टीम चैंपियनशिप टूर्नामेंट के मैच का भी ऐलान किया है। इसके अलावा रॉ पर रिडल (Riddle) का भी एक्सक्लूसिव इंटरव्यू होगा तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं इस हफ्ते रॉ पर होने वाली इन सभी चीजों पर एक नजर।
ये भी पढ़ें- WWE News: Naomi ने किया Sasha Banks के साथ कथित तौर पर अपने डब्ल्यूडब्ल्यूई रिर्टन को टीज, देखें ट्वीट
WWE RAW Preview: बॉबी लैश्ले करेंगे एजे स्टाइल्स के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड
मंडे नाइट रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बॉबी लैश्ले अपने टाइटल को एजे स्टाइल्स के खिलाफ दाव पर लगाते हुए नजर आएंगे। जिसकी घोषणा भी डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से कर दी गई है।
TOMORROW NIGHT on #WWERaw @fightbobby goes one-on-one with @AJStylesOrg for the first time ever with the #USTitle on the line!
— WWE (@WWE) August 14, 2022
Who ya got?! pic.twitter.com/D7mobvsriQ
पिछले हफ्ते बॉबी ने अपने इस टाइटल को सिआम्पा के खिलाफ दाव पर लगाया था और इस मैच में जीत हासिल करके अपना टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया था। लेकिन इस हफ्ते बॉबी अपने इस टाइटल को एजे के खिलाफ दाव पर लगाने वाले हैं।
WWE RAW Preview: इस हफ्ते भी जारी रहेगा विमेंस टैग-टीम चैंपियनशिप टूर्नामेंट
डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ के पिछले हफ्ते के शो से विमेंस टैग-टीम चैंपियनशिप टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी। जहां डकोटा काई और इयो स्काई का सामना डाना ब्रुक और टमिना से हुआ था। जहां डकोटा काई और इयो स्काई ने जीत हासिल की थी।
.@AlexaBliss_WWE & @WWEAsuka face @DoudropWWE & @WWENikkiASH in the WWE Women's Tag Team Championship Tournament tomorrow night on #WWERaw!
— WWE (@WWE) August 14, 2022
Which team will advance?https://t.co/wUEK6oHWyn
लेकिन इस टूर्नामेंट का एक्शन अब इस हफ्ते भी जारी रहेगा। जहां असुका और एलेक्सा ब्लिस का सामना निक्की ए.एस.एच और डौड्रॉप से होगा। जिसका ऐलान भी डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से कर दिया गया है।
WWE RAW Preview: रिडल का होगा एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ के समरस्लैम गो-होम एडिशन में सैथ रॉलिंस ने रिडल पर बुरी तरह से अटैक किया था। जिसके बाद वह घायल हो गए थे। इसके बाद रिडल समरस्लैम में नजर आए थे। जहां सैथ ने उन पर स्टॉम्प लगाकर उन्हें फिर से घायल कर दिया था।
What will @SuperKingofBros have to say tomorrow night on #WWERaw following that relentless attack from @WWERollins at #SummerSlam?https://t.co/pVm9gAkVfx
— WWE (@WWE) August 14, 2022
लेकिन इस हफ्ते रिडल हमें एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू देते हुए नजर आएंगे। जिसकी घोषणा भी अब डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से कर दी गई है।
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें