महिला पहलवानों के यौन शोषण के मामले में बृजभूषण सिंह के बयान दर्ज, क्या होगी गिरफ्तारी?
Wrestlers Protest: WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह (Brijbhushan Singh) की गिरफ्तारी को लेकर भारत के स्टार पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन…

Wrestlers Protest: WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह (Brijbhushan Singh) की गिरफ्तारी को लेकर भारत के स्टार पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन (Wrestlers Protest) कर रहे हैं। महिला पहलवानों के यौन शोषण के मामले में बृजभूषण सिंह दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के सामने पेश हुए हैं और उन्होंने अपने बयान दर्ज कराए हैं। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि बृजभूषण ने अपने ऊपर लगे यौन शोषण के आरोपों का खंडन किया है। दिल्ली पुलिस ने चार महिला पुलिस अधिकारीयों सहित छह पुलिस टीमों के साथ एसआइटी का गठन किया है। अभी तक दिल्ली पुलिस ने उनकी गिरफ़्तारी को लेकर कोई बयान नहीं दिया है।
पुलिस के अनुसार, पहलवानों द्वारा की गई यौन शोषण की शिकायतों पर बृजभूषण सिंह के बयानों को दर्ज किया गया है और उनसे कुछ दस्तावेज मांगे हैं। अपने बयानों में बृजभूषण ने अपने ऊपर लगे यौन शोषण के आरोपों को नकार दिया है। वहीं, बृजभूषण सिंह ने अपनी सफाई में कुछ मोबाइल डेटा और वीडियो सबूतों को जुटाने को कहा है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि भारतीय कुश्ती संघ के सहायक सचिव विनोद तोमर से भी पूछताछ की है। आपको बता दें कि विनोद तोमर भी इस मामले में आरोपी हैं।
दिल्ली पुलिस ने पहलवानों की शिकायत पर एक महिला डीसीपी कि देखरेख में दस लोगों कि एक टीम बनाई थी। यह टीम उत्तर प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, हरियाणा में सबूत जुटाने के लिए गई थी। बता दें कि देश के बाहर विदेशों में जो आरोप लगे हैं, दिल्ली पुलिस वहां भी संबंधित एजेंसीज के संपर्क में है।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।