WPL 2023 Schedule: 4 मार्च को पहले मैच में आमने सामने होगी गौतम अडानी और मुकेश अंबानी की टीम
WPL 2023 Schedule: महिला आईपीएल (Women’s Premier League) का पहला संस्करण 4 मार्च से शुरू होने जा रहा है। पहले मैच में…

WPL 2023 Schedule: महिला आईपीएल (Women’s Premier League) का पहला संस्करण 4 मार्च से शुरू होने जा रहा है। पहले मैच में मुकेश अम्बानी (Mukesh Ambani) की मुंबई और गौतम अम्बानी (Gautam Adani) की अहमदाबाद टीम आमने सामने होगी। महिला आईपीएल के सभी मैच मुंबई में ही खेले जाएंगे। क्रिकेट समाचार (Cricket News) के लिए हमे फॉलो करें।
Mukesh Ambani vs Gautam Adani Teams: बीसीसीआई विमेंस प्रीमियर लीग की धमाकेदार शुरुआत करने करने की योजना बना रहा है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार पहला मैच शनिवार 4 मार्च को मुंबई और अहमदाबाद टीम के बीच खेला जाएगा। ये मैच देश के दो सबसे बड़े बिजनेसमैन की टीम के बीच होगा। एक तरफ मुंबई टीम के मालिक मुकेश अम्बानी होंगे तो दूसरी तरफ अहमदाबाद टीम के मालिक गौतम अडानी।
बीसीसीआई ने महिला आईपीएल के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। पहला मैच 4 मार्च और फाइनल 26 मार्च को खेला जाएगा। आईपीएल का पूरा आयोजन मुंबई के दो ग्राउंड पर हो जाएगा। पांच टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट को ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में कराया जाएगा। पुरुष आईपीएल और भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ओडीआई सीरीज को देखते हुए वानखडे में मैच नहीं खेला जाएगा।
यह भी देखें- Women’s IPL 2023 Auction: महिला आईपीएल में एक हजार खिलाड़ियों ने किया आवेदन
सिर्फ एक एलिमिनेटर मैच, टॉप की टीम सीधा फाइनल में करेगी प्रवेश
ग्रुप स्टेज के मुकाबलों के बाद जो टीम अंक तालिका में टॉप पर होगी, वो सीधा फाइनल में प्रवेश कर जाएगी। दूसरे और तीसरे नंबर की टीम के बीच एकमात्र एलिमिनेटर होगा, जबकि अंक तालिका में नीचे की 2 टीमें बाहर हो जाएगी। एलिमिनेटर मैच की विजेता दूसरी फाइनलिस्ट होगी। टूर्नामेंट में कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे।
टूर्नामेंट के बीच में 5 दिन ऐसे होंगे, जब कोई मैच नहीं होगा। 17, 19 मार्च को कोई मैच नहीं होगा। ग्रुप स्टेज के सभी मैच खेले जाने के बाद 2 दिन का ब्रेक मिलेगा। 24 मार्च को एलीमेंटर मैच होगा। इसके बाद 25 को ब्रेक होगा और 26 को टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा।
WPL 2023 Schedule: विमेंस प्रीमियर लीग में होंगे डबल हेडर
मुंबई और अहमदाबाद के बीच पहला मैच होगा, दूसरी बार दोनों टीमें 14 मार्च को आमने सामने होगी। टूर्नामेंट का दूसरा मैच दिल्ली और बैंगलोर के बीच सीसीआई (ब्रेबोर्न स्टेडियम) में होगा, इस दिन डबल हेडर होगा। दूसरा मैच लखनऊ और अहमदाबाद के बीच होगा। हालांकि बीसीसीआई ने अभी हर मैच के शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, सिर्फ 4 से 26 मार्च के बीच टूर्नामेंट होगा इसकी आधिकारिक घोषणा हुई है।
यह भी देखें- शाहीन के ससुर शाहिद अफरीदी ने अपनी बहन के साथ कर ली शादी, शाहिद ने इंटरव्यू में किया था ये खुलासा
Women’s Premier League: महिला आईपीएल 2022 की टीमें
1- अहमदाबाद महिला आईपीएल टीम
- Owner: Adani Sportsline Pvt Ltd
- Price: 1289 करोड़
2- मुंबई महिला आईपीएल टीम
- Owner: Indiawin Sports Pvt Ltd
- Price: 912.99 करोड़
3- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला आईपीएल टीम
- Owner: Royal Challengers Sports Pvt Ltd
- Price: 901 करोड़
4- दिल्ली महिला आईपीएल टीम
- Owner: JSW GMR Cricket Pvt Ltd
- Price: 810 करोड़
5- लखनऊ महिला आईपीएल टीम
- Owner: Capri Global Holdings Pvt Ltd
- Price: 757 करोड़
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।