World Athletics Championships: नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल जीतने पर झूमा बॉलीवुड, अनुपम खेर से लेकर करीना कपूर तक ने दी बधाई- Check Out

World Athletics Championships: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championship 2022) में सिल्वर मेडल (Silver Medal) जीतने के बाद भारत के स्टार जेवलिन…

World Athletics Championships: नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल जीतने पर झूमा बॉलीवुड, अनुपम खेर से लेकर करीना कपूर तक ने दी बधाई- Check Out
World Athletics Championships: नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल जीतने पर झूमा बॉलीवुड, अनुपम खेर से लेकर करीना कपूर तक ने दी बधाई- Check Out

World Athletics Championships: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championship 2022) में सिल्वर मेडल (Silver Medal) जीतने के बाद भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर (Javelin throw) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को पूरा देश बधाइयां दे रहा है। उनकी जीत से पूरे देश में जश्न का माहौल है, हर कोई उन पर गर्व महसूस कर रहा है। इसके साथ ही वर्ल्ड चैंपियनशिप में नीरज ने इतिहास रचते हुए जेवलिन थ्रो इवेंट में सिल्वर मेडर अपने नाम किया और इस लिस्ट में वो दूसरे भारतीय भी बन गए हैं। वहीं उनकी जीत पर कई बॉलीवुड (Bollywood) सेलेब्स ने जश्न मनाया है और उन्हें बधाई दी है। खेल जगत की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in 

इस कड़ी में अनुपम खेर से लेकर एक्ट्रेस करीना कपूर, कंगना रनौत, आयुष्मान खुराना, राजकुमार यादव, भूमि पेडनेकर ने अपने सोशल हैंडल से पोस्ट करते हुए नीरज चोपड़ा को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी है। वहीं नीरज की कामयाबी से पूरा बॉलीवुड गदगद है, साथ ही उन्होंने अपनी सारी भावनाएं सोशल मीडिया पर बयां किया है। बताते हैं कि किसने नीरज चोपड़ा को किस अंदाज में बधाई दी है।

यह भी पढ़ें: Neeraj Chopra World Championship: नीरज चोपड़ा ने एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड ना जीत पाने की बताई वजह, कहा – ‘हो सकता था कि कोई मेडल ही ना आता’

वहीं बॉलीवुड के सुपरस्टार और बेहतरीन कलाकार अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए नीरज चोपड़ा को बधाई दी है, साथ ही उन्होंने लिखा, “वो आया, हमने देखा, वो जीता एक बार फिर से, जय हिंदी।”

वहीं बॉलीवुड डीवा करीना ने इंस्टाग्राम पर सिल्वर मेडल जीतने की बधाई दी और साथ ही ताली वाली इमोजी लगाई।

इसके साथ ही अनुष्का शर्मा ने भी नीरज को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने लिखा, ” बधाई हो नीरज।”

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और लिखा, “विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का पहला सिल्वर जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई!”

बता दें कि, नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 के फाइनल में 88.13 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो बनाकर दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं अंजू बॉबी जॉर्ज, लॉन्ग जम्पर ने पेरिस में 2003 के संस्करण में विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली पहली भारतीय थीं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Share This: