Vijay Hazare Trophy: ऋतुराज गायकवाड़ ने लगाई टीम की नैया पार, विजय हजारे ट्रॉफी में लगाया शतकों का ‘चौका’- Check Out
Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र और सौराष्ट्र (MAH vs SAU) के बीच फाइनल खेला जा रहा है। जहां युवा…

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र और सौराष्ट्र (MAH vs SAU) के बीच फाइनल खेला जा रहा है। जहां युवा ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का बल्ला इन दिनों जमकर रन उगल रहा है। महाराष्ट्र के कप्तान ने सौराष्ट्र के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में शानदार शतक लगाते हुए अपनी टीम के लिए संकटमोचन का काम किया है। मौजूदा टूर्नामेंट में गायकवाड़ का ये चौथा शतक है इससे पहले उन्होंने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में बनाया था। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंगस की ओर से खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ इस बार विजय हजारे ट्रॉफी में काफी चमके। रन आउट होने से पहले उन्होंने फाइनल में 131 गेंदों में 108 रन बनाए । वहीं 25 साल के इस उदीयमान खिलाड़ी ने मौजूदा टूर्नामेंट के 5 मैचों में 220.00 की औसत से कुल 660 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 220 का रहा। इसके साथ ही वो विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में टॉप पर पहुंच गए हैं।
सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में टॉप पर ऋतुराज
साथ ही विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में शीर्ष पर ऋतुराज हैं। वहीं विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वो दूसरे नंबर पर हैं। पहले नंबर पर तमिलनाडु के बल्लेबाज एन जगदीशन हैं जिन्होंने इस सीजन 8 मैचों में कुल 830 रन बनाए हैं साथ ही 5 शतक भी अपने नाम किए हैं।
2⃣2⃣0⃣* in Quarterfinal
1⃣6⃣8⃣ in Semi-final
💯 up & going strong in the #FinalWhat a sensational run of form this has been for Maharashtra captain @Ruutu1331! 🙌 🙌
Follow the match 👉 https://t.co/CGhKsFzC4g #VijayHazareTrophy | #SAUvMAH | @mastercardindia pic.twitter.com/jbgdg3O1Eu
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 2, 2022
विजय हजारे ट्रॉफी में ऋतुराज गायकवाड़ का रिकॉर्ड
साथ ही विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में शीर्ष पर ऋतुराज हैं। वहीं विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वो दूसरे नंबर पर हैं। पहले नंबर पर तमिलनाडु के बल्लेबाज एन जगदीशन हैं जिन्होंने इस सीजन 8 मैचों में कुल 830 रन बनाए हैं साथ ही 5 शतक भी अपने नाम किए हैं।
अभी तक मुकाबले में
मैच की बात करें तो महाराष्ट्र ने सौराष्ट्र के सामने 249 रनों का लक्ष्य रखा है। वहीं सौराष्ट्र की ओर से पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिलने के बाद महाराष्ट्र ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए हैं। इस दौरान गायकवाड़ ने शतकीय पारी में 131 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्के लगाए हैं। जबकि अजीम काजी ने 37 रन का योगदान दिया है। सौराष्ट्र की तरफ से चिराग जानी ने हैट्रिक सहित सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।