अंडर19 वर्ल्डकप फाइनल में सुपरवुमेन बनी अर्चना देवी, एक हाथ से उड़ते हुए पकड़ा कैच
Under 19 World Cup Final: अंडर19 महिला विश्वकप के फाइनल (India vs England U19 Women Final) मैच में अर्चना देवी (Cricketer Archana…

Under 19 World Cup Final: अंडर19 महिला विश्वकप के फाइनल (India vs England U19 Women Final) मैच में अर्चना देवी (Cricketer Archana Devi) ने शानदार गेंदबाजी के साथ फील्डिंग में महत्वपूर्ण योगदान दिया। अर्चना ने 12वें ओवर की पहली गेंद पर रियाना का एक हाथ से शानदार कैच लपका। इस शानदार कैच को देखकर हर कोई उनकी तारीफ़ कर रहा है, इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर खिताब जीता।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही, टीम ने 39 रन पर पांच विकेट गवा दिए। 12वां ओवर लेकर आई पार्शवी चोपड़ा, उन्होंने ओवर की पहली गेंद विकेट पर डाली। बल्लेबाजी रियाना ने पीछे हटकर जगह बनाई और आगे बढ़कर कवर की दिशा में शॉट खेल दिया। वहां अर्चना देवी खड़ी थी।
अर्चना देवी के पास रेएक्टिंग टाइम कम था, उन्होंने छलांग लगा दी और एक हाथ से कैच को लपक लिया। उनके इस कैच को देखकर फैंस के साथ ग्राउंड पर मौजूद खिलाड़ी भी हैरान थे। कप्तान शैफाली वर्मा भी काफी हैरान थी, और खुश भी। सभी प्लेयर्स उनकी तरफ दौड़े, और इस लाजवाब कैच की सराहना की।
RELIVE Archana Devi’s spectacular catch 😍🤯
📸: ICC/ Getty I #U19T20WorldCup pic.twitter.com/vOeeaPp6P6
— Women’s CricZone (@WomensCricZone) January 29, 2023
Cricketer Archana Devi: अर्चना देवी ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया। अर्चना देवी ने अपने 3 ओवरों में 17 रन दिर और 2 विकेट चटकाए। अर्चना ने दो विकेट के रूप में इंग्लैंड की कप्तान ग्रेस स्क्रीवेंस (4) को और निआम्ह हॉलैंड (10) का विकेट चटकाया।
Archana Devi takes a splendid one-handed blinder with a full length dive to dismiss Ryana. The fielding has been top class by Team India.
Watch #INDvENGFinalOnFanCode https://t.co/T4vX72TcLA
.
.#U19T20WorldCup #TeamIndia #INDvENG pic.twitter.com/nUPQxopaAx— FanCode (@FanCode) January 29, 2023
Under 19 Women World Cup: 68 रनों पर ढेर इंग्लैंड
भारतीय महिला गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने शुरुआत से विकेट चटकाना शुरू किए और किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज को क्रीज पर जमने नहीं दिया। अर्चना देवी के साथ टिटासु साधू और पार्शवी चोपड़ा ने 2-2 विकेट्स लिए। मन्नत कश्यम, कप्तान शैफाली वर्मा और सोनम मुकेश यादव ने 1-1 विकेट लिया। इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.1 ओवरों में 68 रनों पर ढेर हो गई।
भारत ने जीता अंडर19 विश्वकप का खिताब, बीसीसीआई ने दिया करोड़ों का गिफ्ट : IND vs ENG Highlighs
14वें ओवर में हासिल किया लक्ष्य, जीता खिताब
भारत की कप्तान शैफाली वर्मा 15 रन बनाकर और श्वेता सेहरावत 5 रन बनाकर आउट हुई। शुरुआती झटकों के बाद सौम्य तिवारी और गोंगड़ा तृषा ने पारी को संभाला और 40 रन की साझेदारी की, जब तृषा आउट हुई तब तक भारत अपनी जीत पक्की कर चुकी थी। 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर भारत ने लक्ष्य को हासिल किया। भारत ने खिताब जीत लिया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारतीय टीम और स्टाफ के लिए 5 करोड़ रूपये इनामी राशि की घोषणा की।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।