ICC Men’s ODI Player of the Year: आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का ऐलान, बाबर आजम बने साल के बेहतरीन वनडे क्रिकेटर- Check Out
ICC Men’s ODI Player of the Year: आईसीसी ने पुरुष वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है। इसमें पाकिस्तान…

ICC Men’s ODI Player of the Year: आईसीसी ने पुरुष वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है। इसमें पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को इस अवॉर्ड से नवाजा गया है। ये दूसरी बार है जब बाबर आजम को लगातार दूसरी बार इस आईसीसी अवॉर्ड (ICC Awards 2022) से नवाजा जा रहा है। पिछले साल भी उन्हें इस अवॉर्ड से नवाजा गया था। 2022 में पाक कप्तान ने नौ वनडे में तीन शतक और पांच फिफ्टी बनाकर कुल 679 रन बनाए जिसमें उनका औसत 84.87 का रहा। वो जुलाई 2021 से आईसीसी रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बनकर उभरे हैं। साथ ही इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 114 रनों की शानदार पारी खेली थी और टीम को बेहतरीन जीत दिलाकर सीरीज को बराबरी पर खत्म करवाया था। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।
वहीं इस रेस में बाबर ने वेस्टइंडीज के शाइ होप, जिम्बाब्वे के सिकंदर रज़ा और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एडम जम्पा को पछाड़ा है। बता दें कि, बाबर आजम ने 2022 में केवल 9 वनडे मैच ही खेले हैं लेकिन इन मुकाबलों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है।
बता दें कि, पाक कप्तान के पास 2021 में वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया ही साथ ही ये सिलसिल उन्होंने 2022 में भी जारी रखा। 28 वर्षीय क्रिकेटर की मार्च में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेली गई कभी ना भूलने वाली पारी जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 114 रनों की पारी खेली। साथ ही उन्होंने अपनी टीम को जीत तक भी पहुंचाया था। बाबर आजम ने उस तूफानी पारी का ही कमाल था कि पाकिस्तान टीम ने उस मैच में 349 रनों के बड़े स्कोर को 6 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया था।
Australia and Pakistan meet in Hobart as they look to build form ahead of the #T20WorldCup.
Watch #AUSvPAK live and FREE on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions) 📺 pic.twitter.com/hAhEBX4t4m
— ICC (@ICC) January 26, 2023
इसके साथ ही बाबर आजम ने बतौर कप्तान अपनी टीम को कई बार बेहतरीन जीत भी दिलाई हैं। इस दौरान उनके नेतृत्व में पाक टीम ने पूरे साल भर में महज 1 हार झेली है। पिछले साल 50 ओवर के क्रिकेट में पाकिस्तान की एकमात्र हार लाहौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई थी।
बाबर आज़म ने 2022 में एक के बाद एक अविश्वसनीय वनडे में प्रदर्शन दिए, लेकिन मार्च के आखिर में लाहौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 114 रन की पारी खेलने के बाद भी उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।