ODI World Cup 2023: विराट और रोहित ने कहा- विश्व कप से पहले इस गेंदबाज का फॉर्म भारत के लिए अच्छा संकेत
ODI World Cup 2023: सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का मानना है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद…

ODI World Cup 2023: सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का मानना है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का शानदार फॉर्म इस साल होने वाले वनडे विश्व कप (Cricket World Cup 2023) से पहले भारत के लिए अच्छा संकेत है।
जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में सिराज पिछले एक साल से वनडे में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरा और आखिरी वनडे जीतने के बाद कहा,‘‘ मोहम्मद शमी तो हैं ही लेकिन जिस तरह से सिराज खेल रहे हैं और नयी गेंद से गेंदबाजी कर रहे हैं, वह शानदार है।’’
उन्होंने कहा,‘‘उसने पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लिये हैं जो पहले एक मसला था। वह हमेशा बल्लेबाजों को सोचने पर मजबूर करता है।’’

ODI World Cup 2023: सिराज की गेंदबाजी देखकर अच्छा लगा – Rohit Sharma
कप्तान रोहित शर्मा ने कहा,‘‘सिराज (Mohammed Siraj) की गेंदबाज देखकर अच्छा लगा। वह अपार प्रतिभाशाली है और पिछले कुछ साल से बहुत अच्छा खेल रहा है।’’ भारत ने श्रीलंका को श्रृंखला में 3-0 से हराया।
रोहित ने कहा,‘‘यह अच्छी श्रृंखला थी। हमने अच्छी गेंदबाजी की, विकेट लिये और बल्लेबाजों ने रन भी बनाये।’’ भारत को अब बुधवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 खेलने हैं।
यह भी देखें- Rishabh Pant Sister: एक्सीडेंट के बाद पहली बार ऋषभ पंत की बहन ने किया पोस्ट, मांगी ये दुआ
रोहित ने कहा ,‘‘हमें देखना होगा कि पिच कैसी है, उसी के हिसाब से टीम संयोजन (India vs New Zealand 1st ODI) तय होगा। न्यूजीलैंड टीम पाकिस्तान को हराकर लौट रही है तो उसे हराना आसान नहीं होगा।’’
श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टीम के प्रदर्शन पर निराशा जताते हुए कहा, ‘‘यह निराशाजनक है। हमने ऐसे मैच की कल्पना नहीं की थी। हमें अच्छी शुरूआत करना सीखना होगा। गेंदबाजों को विकेट लेने होंगे और बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे।’’
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।