IPL 2023 Opening Ceremony: ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह बिखेरेंगे अपनी आवाज का जादू, 4 साल बाद ग्रैंड आयोजन- Check Out
IPL 2023 Opening Ceremony: चार साल के बाद अब आईपीएल 2023 (IPL 2023) सीजन की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होने जा रहा…

IPL 2023 Opening Ceremony: चार साल के बाद अब आईपीएल 2023 (IPL 2023) सीजन की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होने जा रहा है। दरअसल पिछले चार साल से इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन नहीं हुआ था जिस कारण इस बार 16वें सीजन का ग्रैंड आगाज होगा। इस आयोजन में कई कलाकार अपने मौजूदगी दर्ज करवाएंगे। साथ ही कहा जा रहा है कि, आवाज़ के जादूगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) इस सेरेमनी में परफॉर्म करके चार चांद लगाने का काम करेंगे। Cricket News के लिए hindi.insidesport.in पर क्लिक करें।
4 साल बाद IPL ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन
बता दें कि, 2019 में पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों से भरी बस में आतंकी हमले के कारण आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन नहीं हो पाया था। इसके बाद 2020 में पूरी दुनिया में कोविड-19 की दस्तक के कारण तीन सालों तक आईपीएल देश के बाहर यूएई में खेला गया जिस कारण वहां भी सेरेमनी नहीं हुई। जिसके बाद अब फैंस के लंबे इंतजार के बाद इंडियन प्रीमियर लीग का ग्रैंड आयोजन होने जा रहा है। इसकी तैयारियां दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम जो कि अहमदाबाद में है शुरू हो गई हैं।
अरिजीत सिंह बिखेरेंगे अपनी आवाज का जादू
ये सेरेमनी 31 मार्च को होगी जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े कलाकार अपनी परफॉर्मेंस देंगे। वहीं कहा जा रहा है कि बीसीसीआई ने अपनी आवाज से पूरे देश का मन मोहने वाले अरिजीत सिंह से इस आयोजन में परफॉर्म करने की पेशकश की है।

नाटू-नाटू सॉन्ग पर परफॉर्म
हालांकि, अरिजीत सिंह ने इसके लिए हामी भरी है या नहीं इसकी अभी पुष्टी नहीं की गई है। साथ ही कहा जा रहा है कि सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण अपनी सुपरहिट फिल्म RRR के ऑक्सर विनिंग सॉन्ग नाटू-नाटू पर थिरकते नजर आ सकते हैं। जूनियर एनटीआर और राम चरण को भी बीसीसीआई ने इस आयोजन के लिए अप्रोच किया है।
फिलहाल, अभी ना तो अरिजीत सिंह और ना ही जूनियर एनटीआर और राम चरण के आईपीएल 2023 में परफॉर्म करने की पुष्टी हुई है। लेकिन अगर ऐसा होता है तो बीसीसीआई की तरफ से फैंस के लिए रोमांचक मुकाबलों से पहले किसी तोहफे से कम नहीं होगा।
बहरहाल, इस बार आईपीएल 2023 के उद्घाटन समारोह (IPL 2023 Opening Ceremony) में साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी परफॉर्म करेंगी।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।