IPL 2023: जडेजा और बुमराह फिट तो आईपीएल जरूर खेलेंगे, द्रविड़ ने कहा- चोटिल नहीं होने पर मुख्य खिलाड़ी भी खेलेंगे लीग
IPL 2023: रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) वो बड़े खिलाड़ी हैं जिन्हे भारत ने पिछले टी20 वर्ल्डकप में मिस…

IPL 2023: रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) वो बड़े खिलाड़ी हैं जिन्हे भारत ने पिछले टी20 वर्ल्डकप में मिस किया। अब खिलाड़ी वापसी के लिए लगभग तैयार हैं, बुमराह नेट पर गेंदबाजी शुरू कर चुके हैं तो वहीं रविंद्र जडेजा रणजी खेल रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया स्क्वॉड में शामिल हुए हैं। फैंस इनकी आलोचना इसलिए भी करते हैं कि खिलाड़ी आईपीएल का पूरा सीजन खेलते हैं लेकिन बड़े टूर्नामेंट में चोटिल हो जाते हैं। कई पूर्व खिलाड़ी मानते हैं कि आगामी ओडीआई वर्ल्डकप (ODI World Cup 2023) को देखते हुए बड़े प्लेयर्स को आईपीएल से ब्रेक लेना पड़े तो कोई फर्क नहीं पड़ता। कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अगर खिलाड़ी फिट हैं तो आईपीएल में खेलने से नहीं रोका जाएगा।
मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने सोमवार को कहा कि एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप के लिए योजनाओं में शामिल भारतीय क्रिकेटर चोटिल नहीं होने की स्थिति में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलेंगे और विराट कोहली तथा रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों का कार्यभार प्रबंधन होगा क्योंकि सफेद गेंद के एक प्रारूप को दूसरे पर तरजीह मिलेगी।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की नई नीति के अनुसार इस साल के आईपीएल के दौरान राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) और फ्रेंचाइजी अक्टूबर-नवंबर में घरेलू सरजमीं पर होने वाले 50 ओवर के विश्व कप को देखते हुए मुख्य खिलाड़ियों के कार्यभार पर नजर रखेंगे।
यह भी देखें- Shadab Khan Wife: पाकिस्तानी क्रिकेटर शादाब खान की हुई शादी, कोच की बेटी के साथ निकाह, पत्नी ने ये रखी सबसे पहली शर्त
IPL 2023: फिट हैं तो आईपीएल में खेलेंगे ये खिलाड़ी, कोच Rahul Dravid ने दिया जवाब
द्रविड़ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां होने वाले तीसरे एकदिवसीय (India vs New Zealand 3rd ODI) अंतरराष्ट्रीय की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पीटीआई के सवाल के जवाब में कहा, ‘‘कार्यभार प्रबंधन आज खेल का हिस्सा बन गया है। हम इन चीजों की समीक्षा करते रहते हैं। हमने कार्यभार प्रबंधन के तहत टी20 श्रृंखला के दौरान कुछ खिलाड़ियों (Rohit Sharma, Virat Kohli, KL Rahul) को आपके अनुसार ब्रेक दिया था।

उन्होंने कहा, ‘‘चोट का प्रबंधन और कार्यभार प्रबंधन दो अलग चीजें हैं। हम जितना क्रिकेट खेल रहे हैं उसे देखते हुए इन दोनों में संतुलन बनाना होगा कि निकट भविष्य में हमारे लिए प्राथमिकता क्या है। साथ ही सुनिश्चित करना होगा कि हमारे बड़े खिलाड़ी बड़े टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहें।’’
द्रविड़ ने कहा कि एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप (ICC ODI World Cup 2023 Players) की योजनाओं में शामिल खिलाड़ी आईपीएल में खेलेंगे क्योंकि इससे उन्हें अपने टी20 कौशल का आकलन करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल के मामले में एनसीए और हमारी मेडिकल टीम लगातार फ्रेंचाइजी के संपर्क में रहेगी और अगर कोई मसला या चोट होती है तो हम उसके साथ जुड़ेंगे। अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है या कोई अन्य चिंता होती है तो बेशक मुझे लगता है कि बीसीसीआई के पास उन्हें (टूर्नामेंट से) हटाने का अधिकार है।’’
द्रविड़ ने कहा, ‘‘लेकिन अगर वे फिट हैं तो हम उन्हें आईपीएल के लिए रिलीज रहेंगे क्योंकि यह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है। यह बीसीसीआई के लिए बहुत बड़ा टूर्नामेंट है, 2024 टी20 विश्व कप की हमारी तैयारियों को देखते हुए भी।’’
कोहली, कप्तान रोहित और लोकेश राहुल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के बाद कोई टी20 मैच नहीं खेले हैं और अगले हफ्ते न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला भी नहीं खेलेंगे। लेकिन द्रविड़ का मानना है कि अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली महत्वपूर्ण टेस्ट श्रृंखला से पूर्व दो हफ्ते के शिविर से पहले यह ब्रेक जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘‘आपको निश्चित समय में कुछ सफेद गेंद के टूर्नामेंट खेलने की जरूरत है। संभावित डब्ल्यूटीसी क्वालीफिकेशन के लिए बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चार मैच खेलना अहम है।’’ इनपुट पीटीआई भाषा

IPL 2023: Ravindra Jadeja और Jasprit Bumrah भी खेलेंगे आईपीएल
रविंद्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेन किया, और मुंबई इंडियंस ने जसप्रीत बुमराह को रिटेन किया। दोनों महत्वपूर्ण प्लेयर हैं, और अगर पूरी तरह फिट रहे तो आगामी ओडीआई वर्ल्डकप के स्क्वॉड में भी शामिल होंगे। दोनों प्लेयर्स भी वापसी को तैयार हैं। जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरूआती 2 टेस्ट मैचों के लिए स्क्वॉड में शामिल किया गया है। जसप्रीत बुमराह शुरूआती दोनों मैच के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन संभव है कि इसके बाद होने वाले दोनों टेस्ट में उनकी वापसी होगी. जसप्रीत बुमराह ने नेट पर गेंदबाजी शुरू कर दी है।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video, IPL News) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।