Neeraj Chopra ने फिर मचाया धमाल, दोहा डायमंड लीग में जीत से की सीजन की शुरुआत

दोहा डायमंड लीग (Doha Diamond League) में 88.67 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो के चलते नीरज चोपड़ा ( Neeraj Chopra) ने अपने…

Neeraj Chopra ने फिर मचाया धमाल, दोहा डायमंड लीग में जीत से की सीजन की शुरुआत
Neeraj Chopra ने फिर मचाया धमाल, दोहा डायमंड लीग में जीत से की सीजन की शुरुआत

दोहा डायमंड लीग (Doha Diamond League) में 88.67 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो के चलते नीरज चोपड़ा ( Neeraj Chopra) ने अपने सीजन की शुरुआत जीत से की है। दोहा लीग शुरू होने से पहले 90 मीटर के बड़े कीर्तिमान को पाने के इच्छुक नीरज (Indian Javelin) सफल नहीं हो पाए, क्योंकि दोहा (Doha) में कंडीशन ने उनका साथ नहीं दिया।

पिछले साल डायमंड ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय नीरज चोपड़ा ने 88.67 मीटर के शानदार थ्रो के साथ प्रतियोगिता की शुरुआत की। सुहैम बिन हमद स्टेडियम में प्रतिष्ठित दोहा डायमंड लीग में उनका पहला प्रयास ही शानदार रहा। यह तीसरी बार है जब नीरज ने अगस्त 2022 में लुसाने में जीत और ज्यूरिख में डायमंड लीग फाइनल जीत के बाद डायमंड लीग में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

स्टॉकहोम डायमंड लीग जून 2022 में नीरज का 89.94 मीटर का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो आया था। इस दौरान वह दूसरे स्थान पर रहे थे।

दोहा में नीरज

पहला प्रयास: 88.67 मी
दूसरा प्रयास: 86.04 मी
तीसरा प्रयास: 85.47 मी
चौथा प्रयास: फाउल
पांचवां प्रयास: 84.37 मी
छठा प्रयास: 86.52 मी

परंपरा जारी रही क्योंकि नीरज का पहला थ्रो प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ थ्रो था। नीरज 90 मीटर बैरियर को पार करने में सक्षम नहीं थे और हालांकि यह अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ (89.94 मीटर) से भी आगे नहीं निकल पाए, क्योंकि प्रतिष्ठित स्टेडियम में स्थितियां बड़े थ्रो के अनुकूल नहीं थीं।

टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता जैकब वडलेज्च ने 85 मीटर से अधिक थ्रो की सीरीज से प्रभावित किया और वह 88.63 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे। विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स, जिन्होंने पिछले साल दोहा में 93 मीटर से अधिक की दूरी तय की थी, 85.88 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Share This: