IND vs SL LIVE: जानें कौन हैं जितेश शर्मा? जिन्हें दूसरे टी20 में संजू सैमसन की जगह टीम में किया गया है शामिल: Follow LIVE Updates
IND vs SL LIVE: भारतीय टीम (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 (IND vs…

IND vs SL LIVE: भारतीय टीम (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 (IND vs SL 2nd T20) मुकाबले से बाहर हो गए हैं। दरअसल, पहले टी20 मैच के दौरान संजू के घुटने में चोट लग गई थी जिस कारण वो टीम इंडिया के साथ पुणे नहीं पहुंचे और स्कैन के लिए मुंबई में ही रुके हैं। वहीं संजू की जगह जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को टीम में शामिल किया गया है। क्रिकेट की खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In को फॉलो करें।
कौन हैं जितेश शर्मा?
बता दें कि, जितेश शर्मा महज 29 साल के हैं और वो विदर्भ के लिए घरेलू मैच खेलते हैं। उन्होंने 2014 में अपना पहला मुकाबला खेला था। वहीं आईपीएल में पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले वो मुंबई इंडियंस का हिस्सा भी रह चुके हैं। हालांकि, वहां उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। जिसके बाद पिछले सीजन में पंजाब किंग्स ने उन्हें डेब्यू करने का मौका दिया था। सिर्फ 20 लाख में बिकने वाले जितेश ने 10 पारियों में 234 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 22 चौके और 12 छक्के भी लगाए।

जितेश शर्मा के रिकॉर्ड्स
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को भले ही टीम इंडिया में पहली बार शामिल किया जा रहा है। लेकिन टी20 में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। 71 पारियों में 148 की स्ट्राइक रेट से 1787 रन ठोके हैं। जितेश ने इस दौरान 183 चौके और 74 छक्के भी लगाए हैं। पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 224 रन 175 की स्ट्राइक औसत से बनाए। साथ ही वो टीम में एक फिनिशर की भूमिका भी निभाते हैं।
𝐏𝐫𝐚𝐲. 𝐏𝐫𝐚𝐜𝐭𝐢𝐜𝐞. 𝐏𝐞𝐫𝐬𝐞𝐯𝐞𝐫𝐞. #SherSquad, Sadda Jitesh has been called up for the T20I series against Sri Lanka and we cannot be happier for him! 🤩#JiteshSharma #INDvSL #SaddaPunjab #PunjabKings @jiteshsharma_ pic.twitter.com/Oed0weW9ER
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) January 5, 2023
IND vs SL LIVE: गौरतलब है कि, पांच बार कि आईपीएल विजेता टीम मुंबई इंडियंस का जितेश साल 2017 में हिस्सा थे। उस दौरान मुंबई इंडियंस ने खिताब अपने नाम किया था। वहीं वो 2016 से टीम में थे। 2015-16 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वो तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। एक शतक और दो फिफ्टी की मदद से उन्होंने 342 रन बनाए थे।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।