IND vs SL ODI: जसप्रीत बुमराह फिर हुए बाहर, रोहित शर्मा ने इंजरी को लेकर दिया अपडेट
IND vs SL ODI: जसप्रीत बुमराह एनसीए द्वारा फिटनेस क्लीयरेंस (Jasprit Bumrah Injury Status) के बाद स्क्वॉड में शामिल किए गए थे।…

IND vs SL ODI: जसप्रीत बुमराह एनसीए द्वारा फिटनेस क्लीयरेंस (Jasprit Bumrah Injury Status) के बाद स्क्वॉड में शामिल किए गए थे। पहला मैच गुवाहाटी में मंगलवार (India vs Sri Lanka 1st ODI) को खेला जाना है, लेकिन वह वहां नहीं पहुंचे। 100 प्रतिशत फिट नहीं होने के चलते वह ओडीआई सीरीज से बाहर (Jasprit Bumrah Ruled Out) हो गए हैं।
बीसीसीआई बुमराह की वापसी में अब कोई जल्दबाजी नहीं चाहती है। बुमराह पहले मैच के लिए गुवाहाटी भी नहीं पहुंचे। इससे पहले 3 जनवरी को मीडिया स्टेटमेंट जारी कर बीसीसीआई ने बताया था कि एनसीए ने जसप्रीत बुमराह को फिटनेस क्लीयरेंस (Jasprit Bumrah Injury Status) दे दिया है, जिसके बाद उन्हें वनडे स्क्वॉड में शामिल किया गया।
इससे पहले स्क्वॉड का एलान हो गया था, लेकिन बुमराह को बाद में स्क्वॉड में शामिल किया गया और अब एक बार फिर उनके बाहर होने की खबर आई है।
रिपोर्ट के अनुसार एनसीए स्टाफ की तरफ से बुमराह को नहीं खिलाने की सलाह दी गई है। ये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली घरेलु टेस्ट सीरीज और फिर उसके बाद होने वाले ओडीआई वर्ल्डकप को ध्यान में रखकर लिया गया है।
रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में दी अपडेट: कप्तान रोहित ने कहा कि वह एनसीए में फिटनेस पाने के लिए मेहनत कर रहा है। सबकुछ ठीक था वह गेंदबाजी भी करने लग गया था, लेकिन पिछले 2 दिन में फिर मामला बिगड़ गया। उनके बैक में स्टिफनेस है, लेकिन वो गंभीर नहीं है। लेकिन वापसी में कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते।
‘Bumrah has been working very hard at NCA on his rehab.’#TeamIndia Captain @ImRo45 on Jasprit Bumrah’s fitness status on the eve of the 1st ODI against Sri Lanka.#INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/AWQqJTtHr0
— BCCI (@BCCI) January 9, 2023
What Injury Does Jasprit Bumrah Have: जसप्रीत बुमराह हेल्थ अपडेट
- जसप्रीत बुमराह पिछले साल अगस्त में एशिया कप से बाहर हुए थे। वह बैक स्ट्रेस के कारण सीरीज से बाहर हुए थे।
- बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलु सीरीज में शामिल किया गया था, लेकिन फिर वह चोट के कारण बाहर हो गए।
- बीसीसीआई को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा, क्योंकि उन्होंने बीसीसीआई की वापसी में जल्दबाजी की।
- बुमराह टी20 वर्ल्डकप स्क्वॉड में शामिल हुए, लेकिन फिटनेस हासिल नहीं कर पाने के कारण वह बाहर हो गए थे।
- पिछले दिनों ही बुमराह ने एनसीए से फिटनेस क्लीयरेंस लिया, जिसकी आधिकारिक घोषणा (3 जनवरी) करते हुए बीसीसीआई ने उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे स्क्वॉड में शामिल किया।
- एक हफ्ते बाद (9 जनवरी) खबर आई है कि बुमराह पूरी तरह फिट नहीं है, उनकी वापसी में बीसीसीआई जल्दबाजी नहीं चाहता और इसलिए वह ये सीरीज नहीं खेलेंगे।
IND vs SL 1st ODI: मंगलवार को खेला जाएगा पहला एकदिवसीय
मंगलवार को असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पहला मैच खेला जाएगा। विराट कोहली, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल गुवाहाटी पहुँच गए हैं, वह भी श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर थे। ये सीरीज आगामी वर्ल्डकप के लिहाज से महत्वपूर्ण है, इसे उसकी तैयारियों के शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है।
India vs Sri Lanka ODI Series, Jasprit Bumrah Ruled Out
IND vs SL ODI Squad: श्रीलंका के खिलाफ भारतीय ओडीआई स्क्वॉड
रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन, लोकेश राहुल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप सिंह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Cricket News, Sports News, Breaking Cricket Updates, India vs Sri Lanka ODI 2023) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।