IND vs IRE Live: साईकिल की सवारी पर निकले चहल, दिनेश कार्तिक और ऋतुराज, देखें
IND vs IRE Live: भारत और आयरलैंड के बीच 2 मैचों की सीरीज (India vs Ireland T20 Series 2022) का पहला मुकाबला…

IND vs IRE Live: भारत और आयरलैंड के बीच 2 मैचों की सीरीज (India vs Ireland T20 Series 2022) का पहला मुकाबला (1st T20) रविवार को खेला जाएगा। उससे पहले खिलाड़ियों ने डबलिन पहुंचकर थोड़ी मौज मस्ती की। युजवेंद्र चहल, दिनेश कार्तिक और ऋतुराज गायकवाड़ ने साईकिल के मजे लिए तो वहीं रवि बिश्नोई ने अपने वहां से कुछ तस्वीरें शेयर की, जहां टीम ठहरी हुई है। भारत आयरलैंड टी20 सीरीज (IND vs IRE T20 2022 News) से जुड़ी सभी ख़बरें देखने के लिए Hindi.InsideSport.In को फॉलो करें।
India vs Ireland T20 Series 2022 : चहल, कार्तिक और गायकवाड़ ने की साइकलिंग
दिनेश कार्तिक सालों बाद टी20 के विदेशी दौरे पर आए हैं, इससे पहले हाल ही में समाप्त हुई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलु टी20 सीरीज में कार्तिक ने 3 साल बाद अंतर्राष्ट्रीय वापसी की थी। खैर, अब कार्तिक की टीम में एक मजबूत जगह बनती हुई नजर आ रही है। कार्तिक पहले दस्ते के साथ गुरुवार को डबलिन पहुंचे थे।
शुक्रवार को दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल और ऋतुराज गायकवाड़ ने The Johnstown Estate में साइकलिंग के मजे लिए, आपको बता दें कि भारतीय टीम आयरलैंड में यहीं रुकी हुई है।
Ride it 🚲 pic.twitter.com/AAvzN9GcCH
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) June 24, 2022
IND vs IRE Live :
View this post on Instagram
India vs Ireland 1st T20: पहले टी20 मैच में पिच का बर्ताव कैसा रहेगा। ग्राउंड का पिछला टी20 रिकॉर्ड कैसा है, जानने के लिए यहां क्लिक करें।
India vs Ireland T20 Squad : भारतीय स्क्वॉड
राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, दिनेश कार्तिक, ईशान किशन, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल
India vs Ireland live streaming : भारत में मैच का लाइव टेलीकास्ट/प्रसारण कहां
भारत और आयरलैंड के बीच पहले टी20 का लाइव प्रसारण सोनी नेटवर्क पर होगा। इसके अलावा मोबाइल यूजर्स सोनी लिव ऐप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। जियो टीवी आदि मोबाइल टीवी ऐप पर भी मैच लाइव देखा जा सकता है।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।