IND vs AUS: गेंदबाजी स्टाइल- Right Arm Leg Break? आर अश्विन ने शेयर की ये तस्वीर, सोशल मीडिया पर मची हलचल
IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) दुनिया के बेहतरीन स्पिनर्स में से एक हैं। जो खासकर…

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) दुनिया के बेहतरीन स्पिनर्स में से एक हैं। जो खासकर टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ दिनों से मैदान से बाहर बैठे हैं। वहीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के बेसब्री से इंतजार के साथ अश्विन भी फैंस के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। तमिलनाडु के स्पिनर के पास जो स्किल्स है उसके लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों (IND vs AUS Test) ने खुद को तैयार करने के लिए उनका डुप्लीकेट खिलाड़ी तक रख लिया है। वहीं अश्विन ने रविवार की सुबह उठते हुए एक तस्वीर शेयर की जो वास्तव में एक ‘एडिटेड बायो’ है, जिसमें अश्विन की गेंदबाजी स्टाइल सबसे ज्यादा सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।
दरअसल, अश्विन, जो मुख्य रूप से एक ऑफ स्पिनर हैं, ने कई तरह की गेंदों पर काफी काम किया है। फिंगर-स्पिनर के पास कुछ प्रकार की डिलीवरी होती है, जिसमें कैरम बॉल भी शामिल है, जिसे वह अक्सर टी20 में गेंदबाजी करते हैं। लेकिन, क्या अश्विन लेग-स्पिन गेंदबाजी करके अपने शस्त्रागार में एक और संस्करण जोड़ सकते हैं? जहां तक ’एडिटेड बायो’ का सवाल है, वह कर सकते हैं।

बता दें कि, रविवार को अश्विन ने एक ट्वीट में एडिटेड बायो का स्क्रीनशॉट शेयर किया। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मेरी सुबह की कॉफी इसके साथ आई और मुझे आश्चर्य है कि यह किसने किया है।”
My morning coffee came with this and I wonder who has done this😂😂. pic.twitter.com/TAamDMcLVH
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) February 5, 2023
साथ ही इस बायो में दावा किया है कि अश्विन लेग स्पिन गेंदबाजी करने में भी सक्षम हो सकते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर पर उनकी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने भी प्रतिक्रिया दी है। रॉयल्स ने लिखा, “हैलो और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दिन में आपका स्वागत है।”
𝘏𝘦𝘭𝘭𝘰 𝘢𝘯𝘥 𝘸𝘦𝘭𝘤𝘰𝘮𝘦 𝘵𝘰 𝘋𝘢𝘺 1 𝘰𝘧 𝘵𝘩𝘦 𝘉𝘰𝘳𝘥𝘦𝘳-𝘎𝘢𝘷𝘢𝘴𝘬𝘢𝘳 𝘛𝘳𝘰𝘱𝘩𝘺 😉
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) February 5, 2023
Aussies see it as “Right arm heartbreak”.
— samar (@yoursamar) February 5, 2023
फिलहाल, अश्विन टेस्ट में अविश्वसनीय रूप से सफल गेंदबाज हैं। अगर ऑस्ट्रेलिया को भारत में टेस्ट सीरीज़ जीतनी है, तो तमिलनाडु के इस स्पिनर को प्लेइंग इलेवन में जगह देनी होगी।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।