IND vs AUS: भारत को हर हाल में जीतना होगा तीसरा वनडे, वरना वनडे रैंकिंग में होगा बड़ा नुकसान, जानें पूरा गणित

IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS LIVE) के बीच वनडे सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला 22 मार्च को…

IND vs AUS: भारत को हर हाल में जीतना होगा तीसरा वनडे, वरना वनडे रैंकिंग में होगा बड़ा नुकसान, जानें पूरा गणित
IND vs AUS: भारत को हर हाल में जीतना होगा तीसरा वनडे, वरना वनडे रैंकिंग में होगा बड़ा नुकसान, जानें पूरा गणित

IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS LIVE) के बीच वनडे सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा। वहीं इस मुकाबले में दोनों टीमें एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई (IND vs AUS 3rd ODI) में भिड़ेंगी। बता दें कि यह मैच टीम इंडिया के लिए खास रहने वाला है। अगर भारत इस मैच में (India vs Australia) हार जाता है तो वह मौजूदा समय में वनडे रैंकिंग (ODI Rankings) में नंबर 1 का ताज खो सकता है और ऑस्ट्रेलिया लंबी छलांग मार सकती है। Cricket News के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।

ऑस्ट्रेलिया कैसे बन सकता है वर्ल्ड नंबर एक?

  • भारत मौजूदा समय में वनडे क्रिकेट में विश्व की नंबर 1 टीम है।
  • अगर भारत दूसरे वनडे में हारा तो ऑस्ट्रेलिया उससे आगे निकाल सकता है।
  • ऑस्ट्रेलिया के 2-1 से सीरीज जीतने पर दोनों टीमों के 113 अंक हो जाएंगे।
  • दूसरी ओर, भारत एक जीत के साथ 115 अंकों की छलांग लगा सकता है और शीर्ष पर अपनी बढ़त बढ़ा सकता है।

ICC ODI Rankings

Pos Team Matches Points Rating
1 India 46 5232 114
2 Australia 34 3801 112
3 New Zealand 29 3229 111
4 England 36 3988 111
5 Pakistan 25 2649 106
6 South Africa 28 2796 100
7 Bangladesh 36 3415 95
8 Sri Lanka 34 2976 88
9 West Indies 42 3055 73
10 Afghanistan 20 1419 71

 

टीम इंडिया इस समय वनडे में विश्व रैंकिंग में पहले नंबर पर है। बता दें कि, टीम इंडिया ने अपनी पिछली 8 वनडे सीरीज जीती है और उनके नाम पर 114 रेटिंग अंक हैं। विजाग में 10 विकेट की जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया 113 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। अब तीसरे वनडे में ये देख पाना दिलचस्प होगा की कौन से टीम किसपर भारी पड़ेगी।

बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार जब भारत का दौरा किया था, तब उसने वनडे सीरीज जीती थी। तब विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने शानदार वापसी से पहले पांच मुकाबलों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली थी और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज 3-2 से जीत ली थी। भारत तब से घर में द्विपक्षीय सीरीज नहीं हारा है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें। 

Share This: