ICC Women Cricketer of the Year: इंग्लैंड की नेट साइवर को आईसीसी वूमेंस क्रिकेट ऑफ द ईयर से नवाजा गया, 2022 में शानदार रहा प्रदर्शन- Check Out
ICC Women Cricketer of the Year: इंग्लैंड (England Women’s Team) की स्टार ऑलराउंडर नेट साइवर (Nat Sciver) को आईसीसी ने महिला क्रिकेटर ऑफ…

ICC Women Cricketer of the Year: इंग्लैंड (England Women’s Team) की स्टार ऑलराउंडर नेट साइवर (Nat Sciver) को आईसीसी ने महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 (ICC Women Cricketer of the Year 2022) चुना है। उन्होंने 33 इंटरनेशनल मैचों में 1346 रन बनाए जबकि 22 विकेट भी झटके हैं। इंग्लैंड की इस हरफनमौला खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। साइवर की रन स्कोरिंग प्राइमरी क्वालिटी है, दाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने कई मुकाबलों में शानदार बल्लेबाजी का एक बेहतरीन नमूना पेश किया है। खेल की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।
पिछले साल साइवर ने कुल 33 मैचों में 1346 रन बनाए जबकि 22 विकेट हासिल किए। साथ ही उन्होंने घरेलू मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी भी की है। लेकिन यह बड़े क्षण थे जिन्होंने साइवर को वास्तव में सबसे अलग रखा। आईसीसी वूमेंस वर्ल्डकप 2022 में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। टूर्नामेंट के तीसरे सबसे बड़े स्कोरर के रूप में नेट साइवर ही थीं जिन्होंने इंग्लैंड को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। फाइनल में साइवर ने 121 गेंदों में नाबाद 148 रनों की पारी खेली हालांकि, इंग्लैंड को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
England’s talismanic all-rounder caps off a phenomenal 2022 with the Rachael Heyhoe Flint Trophy for ICC Women’s Cricketer of the Year 👌#ICCAwards
— ICC (@ICC) January 26, 2023
टेस्ट क्रिकेट में वह साल में अपनी टीम के दोनों टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ असाधारण प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी थीं। उन्होंने 169* की शानदार पारी खेली, जिसने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट पर पूर्ण नियंत्रण में ला दिया। फिर भी वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में वह वर्ष में शीर्ष पर रहीं, उन्होंने 60 से कम की औसत और 91.43 की स्ट्राइक रेट के साथ 833 रन बनाए। साथ ही उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करियर के सर्वश्रेष्ठ 4/59 विकेट हासिल किए।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।