ICC T20 Rankings: आईसीसी टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में दीप्ति शर्मा को फायदा, नंबर 1 पर इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन काबिज- Check Out
ICC T20 Rankings: आईसीसी ने महिला टी20 प्लेयर रैंकिंग (ICC Women’s T20 Rankings) जारी कर दी है। इस लिस्ट में भारत की…

ICC T20 Rankings: आईसीसी ने महिला टी20 प्लेयर रैंकिंग (ICC Women’s T20 Rankings) जारी कर दी है। इस लिस्ट में भारत की दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। जिसके बाद अब उनकी नजरें नंबर वन पर टिकी हुई हैं। जिस पर इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन (Sophie Ecclestone) काबिज हैं। साउथ अफ्रीका में चल रही महिला टी20 त्रिकोणीय सीरीज में नौ विकेट झटक कर सबसे सफल गेंदबाज दीप्ति और इंग्लैंड की सोफी के बीच अब महज 26 अंकों का फासला है। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।
साउथ अफ्रीका में चल रही महिला टी20 त्रिकोणीय सीरीज में नौ विकेट झटक कर सबसे सफल गेंदबाज दीप्ति और इंग्लैंड की सोफी के बीच अब महज 26 अंकों का फासला है।
नंबर वन पर दीप्ति की नजर
वहीं लिस्ट में दीप्ति के 737 अंक हैं और उन्हें रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है। साथ ही त्रिकोणीय सीरीज में 4 विकेट लेने वाली साउथ अफ्रीका की नोनकुलुलेको मलाबा भी एक स्थान के फायदे से 732 अंक के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। ये दोनों ही गेंदबाज अगर अपनी फॉर्म को बरकरार रखती हैं तो सोफी से ज्यादा अंकों की दूरी पर भी नहीं है और नंबर एक की पोजिशन पर पहुंच सकती हैं।

इस हफ्ते गेंदबाजों के लिए रैंकिंग में शीर्ष 10 के अंदर काफी हलचल थी, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मेगन शुट्ट (छह स्थान ऊपर पांचवें स्थान पर) और इंग्लैंड की सीमर कैथरीन साइवर-ब्रंट (दो स्थान से छठे स्थान पर) भी फायदा हुआ है। इसमें भारत की राजेश्वरी गायकवाड़ को भी 4 नंबर का फायदा हुआ है जिसके बाद वो 14वें नंबर पर आ गई हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया की अल्ना किंग 12 स्थान ऊपर आ गई हैं वो 17वें नंबर पर हैं। डार्सी ब्राउन भी 8 नंबर के फायदे के साथ 26वें नंबर पर कायम है।
बल्लेबाजों की रैंकिंग में ताहलिया मैकग्रा टॉप पर बरकरार
ऑस्ट्रेलिया की दाएं हाथ की बल्लेबाज ताहलिया मैकग्रा ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर बरकरार हैं। साउथ अफ्रीका की टॉप क्रम की बल्लेबाज लॉरा वूलवार्ट चार स्थान आगे बढ़कर नौवें स्थान पर पहुंच गई हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज और भारत के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।