ICC T20 Ranking Batsman: सूर्यकुमार यादव के नाम दर्ज बड़ा रिकॉर्ड, रैंकिंग में ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी

ICC T20 Ranking Batsman: आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है, नंबर 1 पर काबिज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का स्थान…

ICC Ranking: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का नंबर 1 का ताज हुआ और मजबूत, आईसीसी ने जारी की ताजा रैंकिंग लिस्ट
ICC Ranking: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का नंबर 1 का ताज हुआ और मजबूत, आईसीसी ने जारी की ताजा रैंकिंग लिस्ट

ICC T20 Ranking Batsman: आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है, नंबर 1 पर काबिज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का स्थान इस पोजीशन पर और मजबूत हो गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ) पहले टी20 में 47 रनों की पारी के चलते उन्हें रेटिंग पॉइंट्स में फायदा हुआ है। इसी के साथ सूर्यकुमार यादव ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है।

सूर्यकुमार यादव 2 नवंबर 2022 को मोहम्मद रिजवान को पछाड़कर आईसीसी रैंकिंग टी20 बैट्समैन में नंबर 1 बने थे। तब से लेकर वह इस पोजीशन पर काबिज हैं, और अब लगातार अपने इस स्थान को मजबूत कर रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की, दूसरे मैच में ख़राब पिच के बावजूद उन्होंने महत्वपूर्ण पारी खेली। इससे पहले रांची में हुए पहले टी20 में उन्होंने 47 रन बनाए।

ICC T20 Ranking Batsman: सूर्यकुमार यादव के नाम दर्ज बड़ा रिकॉर्ड

आईसीसी द्वारा जारी की गई लेटेस्ट रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के 910 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं। टी20 बल्लेबाजिन रैंकिंग में 910 रेटिंग पॉइंट्स आज तक किसी भारतीय बल्लेबाज के नहीं हो सके हैं, यह किसी भी भारतीय के सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट्स है। दूसरे स्थान पर काबिज पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 836 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है।

यह भी देखें- WPL Auction 2023: शादी के चक्कर में फंस गया BCCI…महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन के लिए नहीं मिल रहा होटल-Check OUT

Suryakumar Yadav Career: सूर्यकुमार यादव का टी20 करियर

सूर्यकुमार यादव ने 14 मार्च 2021 को टी20 में डेब्यू किया था, करीब 2 साल पहले उन्होंने नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में पहला मैच खेला था। आज (बुधवार) वह इसी ग्राउंड पर तीसरे टी20 में खेलने उतरेंगे। मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में आए सूर्यकुमार यादव ने कहा था कि वह जब यहां आ रहे थे तो उसी पल के बारे में सोच रहे थे जब डेब्यू के लिए यहां आए थे। सूर्यकुमार यादव ने खबर लिखे जाने तक टी20 में 47 मैच खेले हैं। इनमे उन्होंने कुल 1651 रन बनाए हैं, इस फॉर्मेट में उन्होंने 3 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Share This: