Ben Stokes Test Captain: ऑल-राउंडर बेन स्टोक्स को इंग्लैंड क्रिकेट टेस्ट टीम (England Cricket Team) का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। इसकी आधिकारिक घोषणा इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कर दी है। चलिए आपको बताते हैं कि स्टोक्स को बतौर फुल टाइम कप्तान अपना पहला मैच (England Cricket Fixtures) कब खेलना है।
बेन स्टोक्स ने 2013 दिसंबर में टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अभी तक इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए 79 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेले हैं। 2017 में स्टोक्स को उपकप्तान चुना गया था। वहीं जो रुट की गैरमौजूदगी में वह टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। बेन स्टोक्स के नाम अभी 5061 रन है। उन्होंने 174 विकेट भी अपने नाम किए हैं। बेन स्टोक्स को दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर में गिना जाता है।
England Cricket Fixtures : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के आने वाले मैच
बेन स्टोक्स को बतौर फुल टाइम टेस्ट कप्तान के तौर पर अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 2 से 6 जून के बीच सीरीज का पहला टेस्ट खेला जाएगा। ये मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें – न्यूजीलैंड के पूर्व गेंदबाज डेनियल विटोरी ने कहा- उमरान मलिक ‘हीरा’ है, लेकिन कार्यभार का प्रबंधन किया जाना चाहिए
Ben Stokes Test Captain: बतौर कप्तान बेन स्टोक्स और रोहित शर्मा 1 जुलाई को होंगे आमने सामने
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के विरुद्ध सीरीज के बाद इंग्लैंड (England Cricket Team) को अपना अगला टेस्ट मैच भारत के खिलाफ खेलना है। पिछली साल कोरोना के कारण टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच नहीं खेला जा सका था। ये सीरीज जब शुरू हुई तो बतौर कप्तान जो रुट और विराट कोहली आमने सामने थे और सीरीज खत्म होगी तो कप्तान के तौर पर मुकाबला रोहित और बेन स्टोक्स के बीच होगा।
Congratulations to our new Men’s Test captain, @benstokes38! 🏴🏏
— England Cricket (@englandcricket) April 28, 2022