Ashes 2021 LIVE, All Rounder Ben Stokes, Ashes 2021 LIVE, pink-ball Adelaide Test, Australia vs England, 2nd Test: इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अपने घुटने की चोट को लेकर बड़ा बयान दिया है। जोकि इंग्लैंड के टीम के लिए राहत की खबर होगी। पहले टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स अपना घुटना चोटिल कर बैठे थे। गाबा टेस्ट में चोटिल होने के बाद बेन स्टोक्स इंग्लैंड की मेडिकल स्टॉफ की निगरानी में थे। ऑस्ट्रेलिया की पारी के 29वें ओवर में गेंद को पकड़ने के प्रयास में चोटिल हुए, जिसके बाद वह पूरे खेल के दौरान दर्द से जूझते नजर आए। हालांकि उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच से पहले कहा है कि ये पुरानी चोट है, लेकिन वह अगला मैच खेलने के लिए तैयार हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.IN
इस साल मार्च के बाद पहला टेस्ट मैच खेल रहे स्टोक्स का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में प्रदर्शन इंग्लैंड के लिहाज से निराशाजनक रहा।
All Rounder Ben Stokes, Ashes 2021 LIVE, pink-ball Adelaide Test, Australia vs England, 2nd Test, Australia vs England live, Ben Stokes knee injury
बेन स्टोक्स ने कहा, “यह एक पुरानी चोट है जो बार-बार सामने आती है, लेकिन मुझे पता है कि इसे कैसे मैनेज किया जाए। “जब मैं मैदान में था तब लोगों ने मुझे समय-समय पर अपना घुटना रगड़ते देखा होगा, लेकिन निश्चिंत रहें मैं ठीक हूं।”
ये भी पढ़ें- Ashes 2021-22: Aus vs Eng 2nd Test- चोटिल जोश हेजलवुड दूसरे टेस्ट से बाहर, वार्नर को लेकर भी संशय बरकरार
स्टोक्स ने दोनों पारियों में क्रमश: 5 और 14 रन बनाए। दोनों पारियों में उन्हें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने आउट किया। इस पर स्टोक्स ने कहा, ”एक पॉजिटिव जो रहा, वह ये कि इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता है।” खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.IN