Cricket
T20 World Cup के लिए युवराज सिंह ने चुनी भारतीय बेस्ट प्लेइंग 11, एक स्पिनर को दी जगह

T20 World Cup के लिए युवराज सिंह ने चुनी भारतीय बेस्ट प्लेइंग 11, एक स्पिनर को दी जगह

T20 World Cup के लिए युवराज सिंह ने चुनी भारतीय बेस्ट प्लेइंग 11, एक स्पिनर को दी जगह
युवराज ने 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम की बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी है।

T20 World Cup 2024: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम की बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी है। चलिए जानते हैं सिक्सर किंग ने अपनी इस टीम में किस-किस खिलाड़ी को जगह दी है।

T20 World Cup के लिए युवराज सिंह बेस्ट प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत,हार्दिक पांड्या,शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup में भारत के लिए किसे करनी चाहिए ओपनिंग? रिकी पोंटिंग ने दिया सुझाव

कैसा है बल्लेबाजी अटैक?

बता दें की युवराज सिंह साल 2007 में हुए पहले टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे। लेकिन इसके बाद से अभी तक टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में नाकामयाब रही है। आईसीसी से बातचीत के दौरान युवराज ने अपनी यह टीम चुनी है। युवराज ने रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग के लिए चुना है।

जबकि नंबर तीन पर उन्होंने विराट कोहली औऱ नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव को जगह दी है। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में संजू सैमसन के ऊपर ऋषभ पंत को तरजीह दी गई है। युवराज के अनुसार पंत बड़े मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

कैसा है ऑलराउंडर और गेंदबाजी अटैक?

ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे हैं। टीम में एकमात्र स्पिनर युजवेंद्र चहल है और तेज गेंदबाजी के लिए बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को चुना है। युवराज ने शुभमन गिल और रिंकू सिंह को भारतीय टीम में जगह ना मिलने पर भी निराशा जताई है।

Editors pick