Cricket
DRS में हो गई गड़बड़ी? बल्लेबाज और कमेंटेटर भी हैरान- Video

DRS में हो गई गड़बड़ी? बल्लेबाज और कमेंटेटर भी हैरान- Video

DRS Controversy
DRS Controversy: WPL 2024 में UPW vs RCB मैच के दौरान चमारी अट्टापट्टू के विकेट पर विवाद , बल्लेबाज काफी नाराज दिखे।

यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाज चमारी अट्टापट्टू को जब आउट दिया गया तब बल्लेबाज और टीम की कप्तान एलिसा हीली तो काफी हैरान थी, कमेंटेटर्स भी हैरान थे कि ये आउट कैसे हो गया। आपको बता दें कि इस एलबीडबल्यू आउट की अपील को पहले ऑनफील्ड अंपायर ने भी नकार दिया था लेकिन डीआरएस में अंपायर को फैसला बदलना पड़ा।

199 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए एलिसा हीली और किरण नवगिरे ने अच्छी शुरुआत दिलाई, दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 26 गेंदों में 47 रन बनाए। इसके बाद आई चमारी अट्टापट्टू ने भी शुरुआती शॉट्स अच्छे लगाए तो लगा कि आज वह फॉर्म में हैं। जॉर्जिया वेयरहम द्वारा डाली गई 7वें ओवर की तीसरी गेंद चमारी अट्टापट्टू मिस हुई और गेंद सीधा पेड पर जाकर लगी। अपील हुई लेकिन अंपायर ने नॉट आउट दिया। स्मृति मंधाना ने रिव्यु ले लिया।

लेग स्पिन गेंद कैसे गूगली में बदल गई?

अब जब डीआरएस लिया गया और स्क्रीन पर इसका वीडियो दिखा तो गेंद लेग स्पिन थी, गेंद टप्पा खाकर भी स्पिन हो रही थी। हालांकि बॉल ट्रेकिंग में दिखा कि गेंद टप्पा लगने के बाद गूगली में बदल गई और सीधा स्टंप पर जाकर लगी। अंपायर को अपना फैसला बदलकर आउट देना पड़ा, जिस पर अट्टापट्टू के साथ एलिसा हीली भी हैरान और काफी नाराज दिखी।

Editors pick