Cricket
WTC भी जीतना! कोच का पद छोड़ते हुए राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली से की आखिरी गुजारिश

WTC भी जीतना! कोच का पद छोड़ते हुए राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली से की आखिरी गुजारिश

T20 World Cup 2024 जीतने के बाद ड्रेसिंग रूम में हेड कोच राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने की इच्छा जाहिर की।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के साथ भारतीय टीम के दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप को अलविदा कह दिया। साथ ही हेड कोच राहुल द्रविड़ के कार्यकाल का भी यह आखिरी मैच था। ट्रॉफी जीतने के बाद राहुल द्रविड़ टीम को छोड़ने से पहले विराट कोहली से आखिरी गुजारिश करते हुए नजर आए।

राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली से बताई अपनी इच्छा

टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद आईसीसी ने भारतीय टीम के जश्न की कुछ वीडियो शेयर की हैं। इस बीच, ड्रेसिंग रूम में जश्न मनाते हुए एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विराट कोहली अपने हाथों में ट्रॉफी को थामे उसे चूमते हुए नजर आ रहे हैं।

इस बीच, हेड कोच राहुल द्रविड़ विराट से कहते हैं, “सभी सफेद (गेंद के प्रारूप) को टिक कर दिया है, अब एक लाल (गेंद के प्रारूप) को करना है।”

यह भी देखेंः T20 World Cup विजेता भारतीय टीम ‘चक्रवात’ के कारण बारबाडोस में फंसी? फ्लाइट रद्द करने के आदेश

विराट कोहली सीमित ओवरों के खेल में सभी ट्रॉफी जीत चुके हैं, फिर चाहें वह 2011 वर्ल्ड कप हो या 2013 चैंपियंस ट्रॉफी। कोच का पद छोड़ते हुए राहुल द्रविड़ का विराट कोहली को संभवतः इशारा यही था कि अब उनके लिए समय है कि आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी भारत को विजेता बनाएं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर कब्जा जमाना अभी भी सपना

विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला था, लेकिन ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाए थे। इसके बाद साल 2023 में भी चैंपियनशिप के फाइनल तक भारतीय टीम पहुंची, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के हाथों अपने ही देश में हार का सामना करना पड़ा।

फिलहाल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम शीर्ष पर कायम है और अगले साल इसका फाइनल मुकाबला खेला जाना है। ऐसे में फैंस को रोहित शर्मा की कप्तानी और विराट कोहली की बल्लेबाजी पर पूरा यकीन बना हुआ है।

Editors pick