Cricket
क्या भारत vs बांग्लादेश वार्म अप मैच में खेलेंगे रिंकू सिंह? जानिए क्या कहता है आईसीसी का नियम

क्या भारत vs बांग्लादेश वार्म अप मैच में खेलेंगे रिंकू सिंह? जानिए क्या कहता है आईसीसी का नियम

क्या भारत vs बांग्लादेश वार्म अप मैच में खेलेंगे रिंकू सिंह? जानें ICC का नियम
T20 World Cup: रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी।

IND vs BAN Warm up Match: टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी देशों की टीमें अमेरिका पहुंच गई हैं। टी२० क्रिकेट का ये महाकुंभ 2 जून से शुरू होने जा रहा है। सभी टीमें इस समय वार्म अप मैच खेल रही हैं। भारतीय टीम को भी बांग्लादेश के खिलाफ एक वार्म अप मैच खेलना है। यह मुकाबला 1 जून को खेला जाएगा। इस मुकाबले में विराट कोहली के खेलने पर संदेह जताया जा रहा है। ऐसे में क्या रिंकू सिंह को वार्म-अप मैच खेल सकते हैं? आइये जानते हैं कि वार्म अप मैचों का नियम क्या कहता है।

यह भी पढे़ं: IND vs PAK मैच पर ‘लोन वुल्फ’ अटैक का डर, ISIS की धमकी बाद चौकन्नी हुई न्यूयॉर्क पुलिस

विराट कोहली के खेलने पर संदेह

रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी। भारतीय टीम का पहला बैच कप्तान के साथ न्यूयॉर्क पहुंच चुका है। हालांकि, विराट कोहली पेपर वर्क के कारण इस बैच के साथ नहीं जा पाए, उनके 30 मई को उड़ान भरने की संभावना है। ऐसे में वह भारत के वार्म अप मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, जो कि 1 जून को खेला जाना है।

कोहली की जगह वार्म अप मैच में कौन?

अब सवाल है कि उनकी जगह वार्म अप मैच में खेलेगा? क्या रिंकू सिंह भी यह मैच खेल सकते हैं? इसका जवाब है नहीं। दरअसल आईसीसी के नियम के अनुसार 15 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल खिलाड़ी ही वार्म अप मैच खेल सकते हैं। लेकिन किसी परिस्थिति में टीम का कोचिंग स्टाफ मैदान पर उतर सकता है।

क्या कहता है आईसीसी का नियम?

वार्म अप मैच में भी प्लेइंग 11 चुनी जाती है। ऐसे में अगर इस प्लेइंग 11 का कोई खिलाड़ी बाहर होता है तो बाकी बचे 4 खिलाड़ियों में से किसी एक को मौका मिलता है। रिंकू सिंह भारतीय टीम के रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं और ऐसे में उन्हें वार्म अप मैच खेलने का मौका नहीं मिलेगा।

T20 WC के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

रिजर्व: रिंकू सिंह, शुभमन गिल, खलील अहमद और आवेश खान

Editors pick