Cricket
IND vs ENG 4th Test से बाहर हुए केएल राहुल, BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

IND vs ENG 4th Test से बाहर हुए केएल राहुल, BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल रांची में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले सीरीज के चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।

IND vs ENG 4th Test Kl Rahul: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मैच से केएल राहुल बाहर हो गए हैं। यह मुकाबला 23 फरवरी से रांची में शुरू होना है, जिसके लिए बीसीसीआई ने बड़ा अपडेट जारी कर दिया है।

बीसीसीआई ने जारी किए बयान में कहा, “केएल राहुल चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। धर्मशाला में अंतिम टेस्ट मैच में उनकी भागीदारी फिटनेस पर निर्भर है।”

केएल की गैर मौजूदगी में कर्नाटक के बल्लेबाज देवदत पडिक्कल को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया था। ऐसे में अभी वही उनकी जगह बने रहेंगे। हालांकि, इससे पहले बोर्ड ने तीसरे टेस्ट से पहले खुद अपडेट दिया था कि राहुल ने 90 प्रतिशत तक फिटनेस हासिल कर ली है। लेकिन ताजा अपडेट के मुताबकि वह अभी भी टीम से दूरी बनाए रखेंगे।

गौरतलब है कि केएल राहुल को हैदराबाद में पहले टेस्ट मैच के दौरान दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द की शिकायत थी। इसके बाद विशाखापत्तनम में दूसरे मैच से ही बाहर हो गए थे। केएल राहुल के बाहर होने से विकेटकीपर-बल्लेबाज रजत पाटीदार के चौथे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में बने रहने की संभावना है।

यह भी देखेंः शिवम दुबे का IPL 2024 खेलना मुश्किल, चेन्नई सुपरकिंग्स को लग सकता है झटका

यह भी देखेंः IND vs ENG 4th Test: बुमराह को मिला आराम, रांची टेस्ट के लिए मुकेश कुमार की वापसी

यह भी देखेंः IND vs ENG 4th Test के लिए रांची रवाना हुईं भारत और इंग्लैंड टीम, देखें

चौथे टेस्ट मैच के लिए भारत का अपडेट स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।

Editors pick