Cricket
वेस्टइंडीज ने T20 World Cup 2024 का बनाया सबसे बड़ा स्कोर, ठोके 218 रन

वेस्टइंडीज ने T20 World Cup 2024 का बनाया सबसे बड़ा स्कोर, ठोके 218 रन

वेस्टइंडीज ने T20 World Cup 2024 का बनाया सबसे बड़ा स्कोर, ठोके 218 रन
WI vs AFG: ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप स्टेज के अंतिम मुकाबले में वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 104 रन से रौंदा।

WI vs AFG: ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप स्टेज के अंतिम मुकाबले में वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 104 रन से रौंदा। सेंट लूसिया के ग्रॉस आइलेट स्थित डैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड पर अफगान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। इस दौरान वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रन बनाए। बता दें कि यह इस वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का सबसे बड़ा स्कोर रहा।

यह भी पढ़ें: SA vs USA Pitch Report: सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: आज होगा गौतम गंभीर का इंटरव्यू , कौन होगा भारतीय टीम का अगला कोच?

अफगानिस्तान का खराब प्रदर्शन

जवाब में वेस्टइंडीज से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान 16.2 ओवर में 114 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन ने 53 बॉल में 98 रन बनाए। वहीं, जॉनसन चार्ल्स ने 43 रन और रोवमैन पॉवेल ने 26 रन की पारी खेली। जबकि, ओबेड मैकॉय ने 3 विकेट लिए।

गुडाकेश मोती और अकील हौसेन को 2-2 विकेट मिले। आंद्रे रसेल और अल्जारी जोसेफ को 1-1 विकेट हासिल हुआ। अफगानिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन इब्राहिम जादरान ने बनाए। उन्होंने 38 रन की पारी खेली। गुलबदीन नाइब को 2 विकेट मिले। वहीं, अजमतुल्लाह ओमरजई और नवीन उल हक को 1-1 विकेट मिला।

Editors pick