Cricket
क्यों तीसरे टेस्ट से बाहर हुए R Ashwin, वजह आई सामने

क्यों तीसरे टेस्ट से बाहर हुए R Ashwin, वजह आई सामने

Ravi Ashwin
Why R Ashwin withdraws from the 3rd Test: रविचंद्रन अश्विन भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। BCCI ने ये जानकारी दी।

भारतीय स्पिनर गेंदबाज R Ashwin इमरजेंसी के कारण अपने घर लौट गए हैं, वह राजकोट में भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट का हिस्सा थे। उन्होंने गुरुवार को तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन 500 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था। वह ऐसा करने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बने। इसी दिन अचानक खबर आई कि अश्विन को फॅमिली इमरजेंसी के कारण घर लौटना पड़ा।

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक बयान में R Ashwin के घर लौटने का कारण नहीं बताया, हालांकि बाद में बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के ट्वीट से पता चला कि आखिर अश्विन को क्यों टेस्ट छोड़कर घर लौटना पड़ा।

Why R Ashwin withdraws from IND vs ENG 3rd Test

आर अश्विन की माताजी की तबियत खराब है, यही कारण है कि उन्हें अचानक से घर लौटना पड़ा। इससे पहले बीसीसीआई ने आधिकारिक बयान में बताया था कि अश्विन तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। बोर्ड ने बताया था कि फॅमिली इमरजेंसी के कारण अश्विन बाहर हुए हैं। इसके बाद बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने ट्वीट करते अश्विन की माताजी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उनके इस पोस्ट को बीसीसीआई ने भी रीट्वीट किया।

राजीव शुक्ला ने ट्वीट करते हुए लिखा, “आर अश्विन की मां के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। उन्हें अपनी मां के पास रहने के लिए राजकोट टेस्ट छोड़कर चेन्नई जाना पड़ा।”

यह भी देखेंIND vs ENG 3rd Test: शतकवीर डकेट को भारतीय फैंस ने दिया सम्मान, खड़े होकर किया अभिनंदन

When will R Ashwin join the team again?

अश्विन की माताजी की तबियत खराब है, इसको लेकर फैंस भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। बीसीसीआई ने अभी स्टेटमेंट में सिर्फ उनके तीसरे टेस्ट से बाहर होने की पुष्टि की है। लेकिन सम्भव है कि वह चौथे टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि उनकी माताजी की तबियत जल्द स्वस्थ हो जाए।

Editors pick