Cricket
आज का टी20 वर्ल्ड कप मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी

आज का टी20 वर्ल्ड कप मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी

PAK vs CAN Aaj Ka Match Kon Jitega: पाकिस्तान और कनाडा के बीच टी20 वर्ल्ड कप का एक बेहद अहम् मुकाबला मंगलवार 11 जून को खेला जाना है।

PAK vs CAN Aaj Ka T20 World Cup Match Kon Jitega: पाकिस्तान और कनाडा के बीच टी20 वर्ल्ड कप का एक बेहद अहम् मुकाबला मंगलवार 11 जून को खेला जाना है। दोनों टीमें ग्रुप ए में हैं। पाकिस्तान पहले यूएसए और फिर भारत से हारने के बाद अंक तालिका में चौथे पायदान पर है, जबकि कनाडा यूएसए से हारकर और आयरलैंड से जीतने के बाद इस मैच में उतरेगा। कनाडा की टीम पॉइंट्स टेबल में अभी तीसरे पायदान पर है। आइये जानते हैं इस मुकाबले में किस टीम की जीत का प्रतिशत कितना है।

यह भी पढ़ें: PAK vs CAN Pitch Report: नसाउ क्रिकेट स्टेडियम में गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट

PAK vs CAN: कैसी है नसाउ स्टेडियम की पिच?

न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम की ड्रॉप-इन पिच पर अभी तक कम स्कोर वाले मैच देखे गए हैं। यहां जितने भी मैच हुए हैं, सभी में बल्लेबाजों रन बनाने के लिए मुश्किल होती नजर आई है। पाकिस्तान की टीम यहां पिछले मैच में भारत के खिलाफ 120 रनों के लक्ष्य का पीछा भी नहीं कर सकी थी।

यह भी पढ़ें: PAK vs CAN Dream11: पाकिस्तान vs कनाडा मैच के लिए इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाएं बेस्ट ड्रीम 11

पाकिस्तान बनाम कनाडा मैच कौन जीतेगा?

पाकिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मुकाबले में अमेरिका के खिलाफ बड़े उलटफेर का शिकार हुई थी। पहला मैच गंवाने के बाद पाकिस्तान की टीम दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम के खिलाफ एक एक जीता हुआ मैच हार गई। ऐसे में कनाडा के खिलाफ होने वाला यह मुकाबला पाकिस्तान के लिए करो या मरो का बन गया है। पाकिस्तान के बल्लेबाजों का फॉर्म में आना बेहद जरुरी है। दूसरी और कनाडा की टीम ने अपने पहले मुकाबले में अमेरिका से शिकस्त के बाद आयरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी। टीम के बल्लेबाज अच्छी फर्म में हैं और गेंदबाज भी नासाउ की पिच का फायदा उठाना चाहेंगे। गूगल के अनुसार पाकिस्तान की जीत का प्रतिशत 88% है और कनाडा की जीत का प्रतिशत 12% है।

Editors pick