Cricket
कौन होगा बुमराह का जोड़ीदार? मैकग्रा ने IND vs IRE मैच से पहले उठाया बड़ा सवाल

कौन होगा बुमराह का जोड़ीदार? मैकग्रा ने IND vs IRE मैच से पहले उठाया बड़ा सवाल

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ग्लेन मैकग्रा का मानना है कि भारत को जसप्रीत बुमराह के साथ अच्छा जोड़ीदार ढूंढना होगा। तभी वह वर्ल्ड कप जीत सकते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत आज यानी 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से करने जा रहा है। इससे पहले सभी के मन में भारतीय टीम के संयोजन को लेकर कई सवाल घूम रहे हैं। इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ग्लेन मैकग्रा ने भारतीय पेस बैटरी को लेकर सवाल खड़ा किया है।

वर्ल्ड कप जीतने के लिए बुमराह का अच्छी गेंदबाजी करना जरूरी

ग्लेन मैकग्रा ने एमआरएफ पेस फाउंडेशन ग्राउंड में कहा, “हमने आईपीएल के अंत में स्टार्क को देखा। वह अपनी फॉर्म में आ गए, जिसे देखना अच्छा था। ऐसा लगता है कि बुमराह एक ऐसे गेंदबाज हैं जिनको खेलने में बल्लेबाजों को परेशानी होती है,यहां तक ​​कि टी20 में भी। इसलिए, मुझे लगता है कि अगर ऑस्ट्रेलिया को यह विश्व कप जीतना है, तो स्टार्क को अच्छी गेंदबाजी करनी होगी। भारत के लिए यह काफी हद तक उन (बुमराह) पर निर्भर करता है, लेकिन फिर बात यह है कि बुमराह के साथ विकेट कौन लेगा और कौन उनके साथ अच्छी गेंदबाजी करेगा।”

यह भी देखेंः T20 World Cup: पाकिस्तान को बड़ा झटका, चोटिल ऑलराउंडर इमाद वसीम USA vs PAK मैच से बाहर

कौन देगा बुमराह का साथ?

ग्लेन मैकग्रा ने कहा, “आपको जसप्रित बुमराह मिले हैं। उन्होंने दिखाया कि वह पूरे आईपीएल में कितने अच्छे हैं । लेकिन यह बल्लेबाजी मे बाएं-दाएं ओपनिंग संयोजन की तरह ही है। यह इस पर भी निर्भर करता है कि वे कैसे हैं गेंदबाजी करते हैं। टी20 में आपके पास तैयार होने के लिए ज्यादा समय नहीं है। यदि आपको वॉर्म अप करने के लिए एक या दो ओवर लग जाते हैं, तो खेल पहले ही खत्म हो चुका है। अगर आपके पास गेंदबाजी में अच्छा ओपनिंग संयोजन है, तो यहीं आप मैच जीतने वाले हैं।

Editors pick