Cricket
कौन हैं स्टीवन टेलर? जिन्होंने PAK vs USA मैच में पकड़ा हवा में उड़कर सुपरमैन कैच

कौन हैं स्टीवन टेलर? जिन्होंने PAK vs USA मैच में पकड़ा हवा में उड़कर सुपरमैन कैच

कौन हैं स्टीवन टेलर? जिन्होंने PAK vs USA मैच में पकड़ा हवा में उड़कर सुपरमैन कैच
PAK vs USA: पाकिस्तान बनाम अमेरिका के बीच आज टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 11वां मुकाबला खेला जा रहा है।

PAK vs USA: पाकिस्तान बनाम अमेरिका के बीच आज टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 11वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। इस दौरान USA ने पाकिस्तान के पहला विकेट मोहम्मद रिजवान के रूप में चटकाया। जिनका कैच पीछे खड़े स्टीवन टेलर (Steven Taylor) ने हवा में उड़कर पकड़ा।

वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही मोहम्मद रिजवान ने शॉट खेलना चाहा तो वह उनके बल्ले से लगकर पीछे खड़े USA खिलाड़ी स्टीवन टेलर के हाथों में चला। टेलर ने यह कैच एक हाथ से हवा में उड़कर पकड़ा, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

कौन हैं स्टीवन टेलर?

स्टीवन रयान टेलर (जन्म 9 नवंबर, 1993) एक अमेरिकी क्रिकेटर हैं। वह सितंबर 2017 तक यूनाइटेड स्टेट्स क्रिकेट टीम के कप्तान थे। उन्हें यूएसए क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है और अपने ऑफ-ब्रेक के साथ देश में एक प्रमुख ऑलराउंडर के रूप में भी जाना जाता है।

यह भी पढ़ें: ‘पाकिस्तान के बॉलिंग अटैक…’ IND vs PAK मैच से पहले आकाश चोपड़ा की भारतीय बल्लेबाजों को खास सलाह

दोनों टीमों प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान, फखर जमान, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ।

USA की प्लेइंग इलेवन: स्टीवन टेलर, मोनांक पटेल (विकेटकीपर/कप्तान), एंड्रीज़ गौस, आरोन जोन्स, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्थुश केनजिगे, सौरभ नेत्रावलकर, अली खान।

Editors pick