Cricket
IND vs SA 2nd Test: ‘पिच की क्या रेटिंग है?’ दो दिन में खत्म हुआ टेस्ट तो भज्जी ने कसा ICC पर तंज

IND vs SA 2nd Test: ‘पिच की क्या रेटिंग है?’ दो दिन में खत्म हुआ टेस्ट तो भज्जी ने कसा ICC पर तंज

हरभजन सिंह ने वर्ल्ड कप पिचों को खराब रेटिंग देने वाले आईसीसी पर तंज कसते हुए केप टाउन पिच की रेटिंग पूछी है।

IND vs SA 2nd Test Cape Town: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुआ सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच महज 2 दिनों के भीतर ही खत्म हो गया है। यह मैच टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे कम गेंदों में पूरा हुआ मुकाबला बन गया है। इस बीच हरभजन सिंह ने वर्ल्ड कप पिचों को खराब बताने वाले आईसीसी पर तंज कसते हुए केप टाउन पिच की रेटिंग पूछी है।

पूर्व भारतीय स्पिनर ने भारत को 7 विकेट से सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जीतने पर बधाई दी। साथ ही उन्होंने पिच की स्थिति पर भी सवाल उठाया है। हरभजन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “दूसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए टीम इंडिया को बधाई। भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच 2 दिनों में खत्म हो गया। आईसीसी, पिच के लिए क्या रेटिंग होगी? खराब? औसत? या क्या?”

642 गेंदों में खत्म हुआ केप टाउन टेस्ट मैच

केप टाउन में हुए भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट मैच महज 642 गेंदों में ही खत्म हो गया। मैच के पहले दिन ही दोनों टीमों की 1-1 पारियों पूरी हो चुकी थी। जबकि, तीसरी पारी भी पहले दिन ही शुरु हो गई थी। इसके बाद दूसरे दिन में साउथ अफ्रीका ने 176 रनों की पारी खेली और भारत को 79 रनों का लक्ष्य जीत के लिए दिया।

यह भी देखेंः Shortest Test Match: भारत ने जीता इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट मैच, टूटा 146 साल पुराना रिकॉर्ड

भारत ने 12 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली है। जिसके बाद यह मैच टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे छोटा मुकाबला बन गया है। केप टाउन की पिच पर तेज गेंदबाजों ने विकेटों की खूब झड़ियों लगाईं। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने अपने-अपने 5 विकेट हॉल भी पूरे कर लिए।

Editors pick