Cricket
‘प्रतिभा का क्या फायदा?’, गावस्कर ने SRH vs RR क्वालीफायर मैच में फेल हुए रियान पराग पर साधा निशाना

‘प्रतिभा का क्या फायदा?’, गावस्कर ने SRH vs RR क्वालीफायर मैच में फेल हुए रियान पराग पर साधा निशाना

SRH vs RR IPL Qualifier मैच में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले रियान पराग की सुनील गावस्कर ने ऑन-एयर आलोचना की।

आईपीएल 2024 के क्वालीफायर-2 मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रनों के अंतर से हराकर जीत दर्ज कर ली। आरआर का बल्लेबाजी क्रम महज 176 रनों का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर सका। इस बीच, पूरे सीजन कमाल का प्रदर्शन करने वाले घातक बल्लेबाज रियान पराग को खराब शॉट खेलने पर सुनील गावस्कर की आलोचना झेलनी पड़ी।

महत्वपूर्ण मैच में रियान पराग हुए फेल

सीजन में कई महत्वपूर्ण पारियां खेलने वाले रियान पराग मुख्य मैच में निराश करते दिखे। रनों की गति धीमी होने और बाउंड्री नहीं मिलने के दबाव में रियान ने शाहबाज अहमद की गेंद पर जोखिम भरा शॉट खेल दिया, जिसके चलते वह महज 6 रनों के निजी स्कोर पर ही आउट हो गए।

पराग ने बैक-ऑफ-द-लेंथ डिलीवरी को मिस कर दिया, जिसके चलते डीप मिडविकेट पर अभिषेक शर्मा ने आसान कैच लपका।

कमेंट्री में पराग पर बरसे गावस्कर

मैच के दौरान रियान पराग के खराब शॉट खेलकर आउट होने से कमेंट्री बॉक्स में बैठे सुनील गावस्कर ने नाराजगी जाहिर की। गावस्कर ने ऑन-एयर ही रियान आलोचना करना शुरू कर दिया।

सुनील गावस्कर ने ऑन-एयर कहा, “सीरीयसली? अगर आप सोचेंगे ही नहीं तो उस सारी प्रतिभा का क्या फायदा? वो किस तरह का शॉट है? सीरीयसली? इतनी प्रतिभा… अगर आपके पास स्वभाव नहीं है, तो यह काम नहीं करेगा। तो क्या हुआ अगर आपके पास कुछ डॉट गेंदें होंगी? आप उसकी भरपाई कर सकते हैं।”

यह भी देखेंः IPL 2024 Final में नहीं T20 World Cup स्क्वॉड का एक भी भारतीय खिलाड़ी

IPL 2024 Final: एसआरएच और केकेआर के बीच होगा खिताबी मुकाबला

आईपीएल 2024 का खिताबी मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। क्वालीफायर-1 में दोनों टीमों की भिड़ंत के बाद वे दूसरी बार आमने-सामने होंगे। पैट कमिंस की एसआरएच को क्वालीफयर में श्रेयस अय्यर की केकेआर से हार का सामना करना पड़ा था। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 26 मई को दोबारा भिड़ने जा रहीं शीर्ष टीमों में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।

Editors pick