Cricket
IND vs SA Final: क्या है मैच का कट ऑफ टाइम? बारिश से बाधित मैच की हर संभावित स्थिति जानें

IND vs SA Final: क्या है मैच का कट ऑफ टाइम? बारिश से बाधित मैच की हर संभावित स्थिति जानें

T20 World Cup 2024 Final मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बारबाडोस के केनसिंगटन ओवल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले के लिए भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें पूरी तरह से तैयार हो चुकी हैं। इस बीच, बारबाडोस में खेले जा रहे है महामुकाबले पर बारिश का संकट भी मंडरा रहा है। मैच में अगर बारिश बाधा डालती है, तो कट ऑफ का समय क्या रहेगा? इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में जानेंः

IND vs SA Final मैच का कटऑफ टाइम क्या है?

शनिवार यानी 29 जून को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच शुरू होगा। अगर बारिश से मैच बाधित होता है, तो इस परीस्थिति से निपटने के लिए आईसीसी ने पूरे 190 मिनट का अतिरिक्त समय भी रखा है। यानी मैच को भारतीय समयानुसार रात 11:10 बजे (लोकल समय दोपहर 1:40 बजे) तक भी शुरू किया जा सकता है।

ओवर में कब शुरू होगी कटौती?

बारिश के कारण अगर टॉस और शुरूआती ओवर डलने में देरी होती है, फिर भी पूरा मैच आयोजित कराए जाने का मौका होगा। लेकिन कटऑफ समय के बाद भी अगर देरी होती है, तो आईसीसी ओवरों में कटौती करनी शुरू कर देगा।

यह भी देखेंः IND vs SA: कानपूर से लेकर मुंबई तक फाइनल में भारत की जीत के लिए फैंस कर रहे हैं पूजा-अर्चना

ऐसे में दोनों टीमों को कम से कम 10 ओवर खेलना जरूरी होगा। भारतीय समयानुसार रात 11:10 बजे के बाद ओवर कम होने शुरू हो जाएंगे।

मैच के लिए निर्धारित है रिजर्व डे

आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए एक दिन का रिजर्व डे भी रखा हुआ है। अगर इस दिन मैच 10-10 ओवरों का भी नहीं हो सकता, तो अगले दिन यानी 30 जून को मैच खेला जाएगा।

अगर दूसरे दिन भी मैच में बारिश खलल डालती है, तो सिर्फ 6 गेंदें यानी एक-एक ओवर खेलने का मौका दोनों टीमों को दिया जाएगा। खराब किस्मत के चलते अगर सुपर ओवर भी नहीं हो पाता है, तो भारत और साउथ अफ्रीका दोनों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

Editors pick