Cricket
WI vs UGA: वेस्ट इंडीज ने 39 रनों पर समेटी यूगांडा, 134 रनों से जीतकर तोड़े कई रिकॉर्ड

WI vs UGA: वेस्ट इंडीज ने 39 रनों पर समेटी यूगांडा, 134 रनों से जीतकर तोड़े कई रिकॉर्ड

सह मेजबान वेस्ट इंडीज ने T20 World Cup 2024 मैच में यूगांडा को महज 39 रनों के टोटल स्कोर पर ढेर कर दिया और बड़े रनों के अंतर से जीत हासिल की।

टी20 वर्ल्ड कप में सह मेजबान वेस्ट इंडीज ने यूगांडा की पूरी टीम का अर्धशतक भी नहीं होने दिया और 134 रनों की बड़ी जीत हासिल कर कई बड़े रिकॉर्ड धराशाही कर दिए। कैरेबियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन यूगांडा के बल्लेबाजों की वेस्ट इंडीज के आगे एक नहीं चली।

5 रन भी नहीं पार कर सके यूगांडा के 8 बल्लेबाज

यूगांडा के 8 बल्लेबाज 5 रनों के स्कोर को पार नहीं कर सके। जबकि, जुमा मियागी (13) एकमात्र बल्लेबाज रहे जिन्होंने 10 रनों का आंकड़ा पार किया। गुयाना में हुए मैच में वेस्ट इंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175/5 का स्कोर खड़ा किया। जिसमें जॉनसन चार्लस ने 42 गेंदों में सर्वाधिक 44 रन बनाए। जबकि, आंद्रे रसेल ने 17 गेंदों में 30 रन जड़े।

लक्ष्य का पीछे करने उतरी यूगांडा के आधे बल्लेबाजी क्रम को आकील हुसैन ने अकेले ही तोड़ दिया। तेज गेंदबाज ने 4 ओवरों में महज 11 रन देकर 5 विकेट चटकाए। जबकि, अल्जारी जोसेफ ने 2 और शेफर्ड, रसेल और गुडाकेश मोती ने 1-1 विकेट लिया

वेस्ट इंडीज ने तोड़े ये रिकॉर्ड

वेस्ट इंडीज ने यूगांडा को टी20 वर्ल्ड कप के सबसे कम टोटल स्कोर पर ऑल आउट किया है। सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट होने के मामले में यूगांडा ने नीरलैंड की बराबरी कर ली है, जिसने बिल्कुल यही स्कोर 2014 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।

T20 World Cup में सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट होने वाली टीम

  • 39 – नीदरलैंड vs श्रीलंका, चट्टोग्राम, 2014
  • 39 – यूगांडा vs वेस्ट इंडीज, प्रोविडेंस, 2024*
  • 44 – नीदरलैंड vs श्रीलंका, शारजाह, 2021
  • 55 – वेस्ट इंडीज vs इंग्लैंड, दुबई, 2021
  • 58 – यूगांडा vs अफगानिस्तान, गुयाना, 2024

रनों के मामले में T20 World Cup की सबसे बड़ी जीत

  • 172 – श्रीलंका vs केन्या, जोहानिसबर्ग, 2007
  • 134 – वेस्ट इंडीज vs यूगांडा, प्रोविडेंस, 2024*
  • 130 – अफगानिस्तान vs स्कॉटलैंड, शारजाह, 2021
  • 130 – साउथ अफ्रीका vs स्कॉटलैंड, द ओवल, 2009
  • 125 – अफगानिस्तान vs यूगांडा, प्रोविडेंस, 2024

Editors pick