Cricket
‘उम्मीद नहीं थी…’ रांची की पिच पर भारतीय बॉलिंग कोच म्हाम्ब्रे ने दिया बयान

‘उम्मीद नहीं थी…’ रांची की पिच पर भारतीय बॉलिंग कोच म्हाम्ब्रे ने दिया बयान

रांची में चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खत्म होने के बाद भारतीय गेंदबाज कोच पारस म्हाम्ब्रे ने पिच को लेकर खुलासा किया है।

IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रोहित शर्मा की टीम परेशानी में नजर आई। दिन का खेल खत्म होने के बाद भी रांची की पिच पर सवालिया निशान ही रहा। भारतीय गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे का मानना है कि उन्हें इस पिच पर इतने अधिक उछाल की उम्मीद बिल्कुल नहीं थी। हालांकि, उन्होंने पिच को टर्नर का टैग देने से भी इंकार कर दिया।

दूसरे दिन इंग्लैंड को 353 रनों पर समेटने के बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी। भारत ने रोहित शर्मा (2), गिल (38) और पाटीदार (17) के रूप में जल्दी विकेट गंवा दिए। जिसके चलते स्कोर 112/3 हो गया। भारत ने दिन के अंत तक 219/7 का स्कोर खड़ा किया। रांची की पिच को स्पिनरों के लिए साफ तौर से मददगार देखा गया है, जिसके चलते जडेजा और शोएब बाशिर ने 4-4 विकेट अपनी टीमों के लिए हासिल किए हैं।

दूसरे दिन की समाप्ति पर भारतीय बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने पिच के बारे में कहा, “मुझे नहीं लगता कि यह टर्नर है, इसमें निचली तरफ परिवर्तनीय उछाल है। प्रबंधन की ओर से टर्नर मांगने का कोई निर्देश नहीं था। यहां की मिट्टी की प्रकृति ऐसी ही रही है। यह हमेशा धीमी गति से रहा है। अभी तक कोई भी गेंद तेजी से नहीं घूमी है, इसलिए इसे टर्नर नहीं कहेंगे।”

यह भी देखेंः ‘करियर खत्म हो गया?’ कोहली की गैर-मौजूदगी में पुजारा को नहीं शामिल करने पर ब्रॉड ने उठाए सवाल

यह भी देखेंः ‘स्टोक्स-अंपायर का रिश्ता पुराना’ अंपायर कॉल पर गिरे भारतीय विकेट, फैंस ने दिए रिएक्शन

रांची की पिच पर गेंदें काफी निचली रही हैं, जिसके चलते इंग्लिश कीपर बेन फोक्स को भी कई डिलीवरी कलेक्ट करने में परेशानी दिखी।

म्हाम्ब्रे ने कहा, “हमें उम्मीद नहीं थी कि दूसरे दिन पिच इतनी नीची रहेगी। उम्मीद थी कि यह (विकेट) धीमी गति से खेलेगा लेकिन हमें परिवर्तनीय उछाल की उम्मीद नहीं थी”

Editors pick