Cricket
‘हमें मालूम था कि लक्ष्य का…’ रोहित शर्मा ने बताया IND vs USA मैच में जीत दर्ज करने का फार्मूला

‘हमें मालूम था कि लक्ष्य का…’ रोहित शर्मा ने बताया IND vs USA मैच में जीत दर्ज करने का फार्मूला

‘हमें मालूम था कि लक्ष्य का…’ रोहित शर्मा ने बताया IND vs USA मैच में जीत दर्ज करने का फार्मूला
IND vs USA T20 World Cup 2024: बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में भारत बनाम अमेरिका (IND vs USA) के बीच मुकाबला खेला गया।

IND vs USA T20 World Cup 2024: बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में भारत बनाम अमेरिका (IND vs USA) के बीच मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अमेरिका के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं अब मुकाबले के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रोमांचक मैच में जीत दर्ज करने का फार्मूला बताया है। चलिए जानते हैं क्या बोले रोहित?

IND vs USA मैच के बाद क्या बोले रोहित शर्मा?

रोहित शर्मा ने IND vs USA मैच के बाद कहा, “हमें मालूम था कि लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल होगा। जिस तरह से हमने अपना धैर्य बनाए रखा और साझेदारी की, वो काबिल-ए-तारीफ है। सूर्या और दुबे को परिपक्वता दिखाने और हमें जीत दिलाने का श्रेय जाता है। सूर्या का गेम अलग है। अनुभवी खिलाड़ियों से यही उम्मीद की जाती है। आज जिस तरह से उसने खेल को आगे बढ़ाया और हमें जीत दिलाई, वह श्रेय का हकदार है।”

यह भी पढ़ें: BAN vs NED Pitch Report: अर्नोस वेल ग्राउंड में गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट

गेंदबाजों को लेकर कही ये बात

कप्तान रोहित शर्मा ने आगे गेंदबाजों की सराहना करते हुए कहा, “हम जानते थे कि गेंदबाजों को आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेनी होगी। यहां रन बनाना मुश्किल था। सभी गेंदबाजों ने अच्छा काम किया, खासकर अर्शदीप सिंह ने।”

ऐसा रहा मुकाबला

IND vs USA मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए। जवाब इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम सात विकेट रहते मैच जीत लिया। इसी जीत के साथ टीम इंडिया ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

Editors pick