Cricket
IND vs BAN मैच से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा का जोरदार नेट सेशन-WATCH

IND vs BAN मैच से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा का जोरदार नेट सेशन-WATCH

T20 World Cup 2024 में IND vs BAN भिड़ंत से पहले Rohit Sharma और Virat Kohli दोनों ने साथ में नेट पर समय बिताया और जोरदार बल्लेबाजी की।

IND vs BAN T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में भारतीय टीम 22 जून यानी आज बांग्लादेश का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद भारत इस लय को बरकार रखने के लक्ष्य के साथ एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में उतरेगा। इससे पहले, भारतीय टीम ने यहां वैकल्पिक अभ्यास सत्र रखा। सत्र में विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों शामिल हुए।

रोहित और कोहली ने नेट पर की जबरदस्त बल्लेबाजी

कम समय के अंतराल में हो रहे मैच के चलते खिलाड़ियों का शेड्यूल काफी व्यस्त हो गया है। इसीलिए, भारत को वैकल्पिक अभ्यास सत्रों का आयोजन करना पड़ रहा है। इसके बावजूद, सत्र में भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ भिड़ंत से एक दिन पहले कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों पहुंचे।

भारतीय टीम के मजबूत स्तंभ विराट और रोहित दोनों ने नेट पर काफी लंबा समय बिताया। दोनों खिलाड़ी एक साथ नेट पर बल्लेबाजी करने के लिए आए। आईसीसी ने खुद भारतीय दिग्गजों के सत्र का वीडियो जारी किया है।

यह भी देखेंः ‘उन्हीं की तरह का क्रिकेटर’, इयान स्मिथ ने Rishabh Pant को बताया अगला एडम गिलक्रिस्ट

इस दौरान, पहले विराट कोहली बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं और रोहित उनके जोरदार शॉट की आवाज दूर खड़े सुनते नजर आ रहे हैं। इसके बाद, रोहित की बल्लेाजी के दौरान विराट उनके शॉट देखकर हैरान नजर आ रहे हैं।

लय को तलाशने में जुटे रोहित और कोहली

विराट कोहली अपने करियर के बेहद खराब टी20 वर्ल्ड कप अभियान से जूझ रहे हैं। कोहली ने अभी तक 4 मैचों में महज 29 रन ही बनाए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले कोहली का जोरदार अभ्यास सत्र इसका इशारा है कि स्टार बल्लेबाज अपनी लय को खोजने के लिए कड़े प्रयास में हैं।

जबकि, पिछले 3 मैचों से कप्तान रोहित शर्मा भी खास नहीं कर पाए हैं। आयरलैंड के खिलाफ अर्धशतक जड़ने के बाद रोहित का बल्ला पूरी तरह से शांत है। उन्होंने पाकिस्तान, यूएसए और अफगानिस्तान के खिलाफ क्रमशः 13, 3 और 8 रन ही बनाए हैं।

Editors pick