Cricket
IND vs ENG: गिल ने पीछे भागते हुए लपका शानदार कैच, सेट बल्लेबाज को लौटाया-WATCH

IND vs ENG: गिल ने पीछे भागते हुए लपका शानदार कैच, सेट बल्लेबाज को लौटाया-WATCH

धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांचवे टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने बेन डकेट का कमाल का कैच पकड़ा। जिससे भारत को पहली सफलता मिली।

धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांचवे टेस्ट मैच में युवा खिलाड़ी शुभमन गिल ने लाजवाब फील्डिंग प्रदर्शन दिखाया। गिल ने कुलदीप यादव की गेंद पर बेन डकेट का शानदार कैच पकड़ा, जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है।

मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसके बाद क्रीज पर उतरे बेन डकेट और जैक क्रॉली ने सधी हुई शुरूआत की। दोनों बल्लेबाज क्रीज पर टिक चुके थे और 64 गेंदों की साझेदारी पूरी कर ली थी।

इस बीच, पारी का 18वां ओवर डालने कुलदीप यादव को लाया गया। स्पिनर के ओवर की आखिरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने हवाई शॉट खेलने की कोशिश की। शुभमन गिल गेंद पर नजरें गड़ाए हुए पीछे की ओर काफी दूर तक भागे और डाइव लगाकर गजब का कैच पकड़ लिया।

कुलदीप की गेंद पर गिल के कैच ने भारत को पहली सफलता दिलाई और बेन डकेट 58 गेंदों में 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद भारत को दूसरा विकेट भी कुलदीप यादव ने ओली पोप (11) को स्टंप आउट कराकर दिलाया।

यह भी देखेंः IND vs ENG Test: पडिक्कल को मिला टेस्ट डेब्यू, रजत पाटीदार चोट के चलते बाहर

यह भी देखेंः दिनेश कार्तिक IPL 2024 के बाद लेंगे संन्यास, लीग को अलविदा कहेगा RCB स्टार

यह भी देखेंः IND vs ENG: धर्मशाला में जेम्स एंडरसन में बिना गेंद डाले बना डाला बड़ा रिकॉर्ड, जानें कैसे

दिन की शुरूआत में इंग्लैंड काफी मजबूत नजर आ रहा था, लेकिन कुलदीप ने भारत की वापसी कराई। जिसके चलते इंग्लैंड का स्कोर लंच ब्रेक तक 100/2 हो गया।

Editors pick