Cricket
सरफराज ने वुड की 150 की रफ्तार वाली गेंद पर जड़ा रैंप शॉट, दिलाई सचिन की याद-WATCH

सरफराज ने वुड की 150 की रफ्तार वाली गेंद पर जड़ा रैंप शॉट, दिलाई सचिन की याद-WATCH

IND vs ENG 5th Test के दूसरे दिन सरफराज खान ने 55 गेंदों तें अपने टेस्ट करियर तीसरा अर्धशतक पूरा कर लिया है।

IND vs ENG Sarfaraz Khan: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांचवे टेस्ट मैच में युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने एक बार फिर से अपनी फॉर्म का नजारा सभी को दिखाया। मैच के दूसरे दिन शुभमन गिल का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए सरफराज ने 55 गेंदों में ही अर्धशतक जड़ दिया।

सरफराज ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक जड़ते हुए कमाल के शॉट दिखाए। इस बीच उन्होंने दिग्गज जेम्स एंडरसन और घातक मार्क वुड की गेंदों पर जमकर प्रहार किया और लंबे शॉट खेले। सरफराज खान ने मार्क वुड की गेंद पर बिल्कुल पीछे की दिशा में एक रैंप शॉट खेला, जिसको काफी सराहा जा रहा है।

वुड लगातार 150 की रफ्तार के करीब गेंदबाजी कर रहे थे। इस बीच उन्होंने सरफराज को बाउंसर डाली, जिस पर उन्होंने घुटने मोड़ते हुए बल्ले से गेंद को सिर्फ पीछे की दिशा दी। यह शॉट सीधा चौके के लिए गए।

सरफराज खान के इस रैंप शॉट से फैंस को सचिन तेंदुलकर के रैंप शॉट की याद आ गई। तेंदुलकर तेज गेंदबाजों पर अक्सर इस तरह के शॉट खेलते देखे जाते थे।

हालांकि, मुकाबले की बात करें तो भारत ने अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है। यशस्वी जायसवाल के अर्धशतक के बाद कप्तान रोहित शर्मा (103) और शुभमन गिल (110) के शतकों ने भारत को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।

फिलहाल सरफराज (56) और देवदत्त पडिक्कल (44) क्रीज पर टिके हुए हैं और टी ब्रेक तक भारत ने 376/3 का स्कोर खड़ा करके 158 रनों की ली ले ली है।

Editors pick