Cricket
IND vs ENG मैच में नाकाम हुए विराट कोहली को दिलासा देने पहुंचे राहुल द्रविड़-WATCH

IND vs ENG मैच में नाकाम हुए विराट कोहली को दिलासा देने पहुंचे राहुल द्रविड़-WATCH

T20 World Cup IND vs ENG Semifinal मैच में विराट कोहली महज 9 रन बनाकर ही लौट गए। कोहली की इस टूर्नामेाट में खराब फॉर्म जारी रही।

Virat Kohli T20 World Cup: बड़े मैचों के खिलाड़ी माने जानें वाले विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ पूरी तरह से नाकाम साबित हो गए। कोहली की खराब फॉर्म टूर्नामेंट के पहले मैच से लेकर आखिर तक भी जारी है। इंग्लैंड के खिलाफ भी विराट महज 9 रन ही बना सके। इसके बाद स्टार बल्लेबाज डग आउट में निराशा से भरे नजर आए।

विराट कोहली को दिलासा देने पहुंचे राहुल द्रविड़

विराट कोहली को पारी के तीसरे ओवर में रीस टॉपले ने बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। इस ओवर में कोहली ने कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए शानदार छक्का जड़ा, लेकिन इसके तुरंत बाद वापिस चल दिए।

महज 9 गेंदों में 9 रन बनाकर वापिस लौटे कोहली डग आउट में निराश बैठे नजर आए। इसके बाद भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ उनके पास पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी।

यह भी देखेंः IND vs ENG: अगर बारिश के कारण मैच रद्द हो गया तो फाइनल में कौन पहुंचेगा?

यह भी देखेंः IND vs ENG में भी फ्लॉप हुए विराट कोहली, T20 WC सेमीफाइनल में पहली बार हुआ ऐसा

T20 World Cup Semi Final में पहली बार फ्लॉप हुए कोहली

विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में पहली बार नाकाम हुए हैं। इससे पहले उन्होंने हर टूर्नामेंट में कमाल की पारियां खेली हैं। इनमें, पिछले टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई अर्धशतकीय पारी भी शामिल है।

T20 World Cup Semifinal में विराट कोहली के आंकड़े

  • 72*(44) vs साउथ अफ्रीका, 2014
  • 89*(47) vs वेस्ट इंडीज, 2016
  • 50(40) vs इंग्लैंड, 2022
  • 9(9) vs इंग्लैंड, 2024

Editors pick