Cricket
WATCH: कोच के इशारे पर नाचे Gulbadin Naib, AFG vs BAN मैच के दौरान बनाया चोटिल होने का बहाना

WATCH: कोच के इशारे पर नाचे Gulbadin Naib, AFG vs BAN मैच के दौरान बनाया चोटिल होने का बहाना

Gulbadin Naib
AFG vs BAN T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप का आखिरी सुपर-8 मुकाबला मंगलवार को अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया।

AFG vs BAN T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप का आखिरी सुपर-8 मुकाबला मंगलवार को अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया। सेंट विन्सेंट में खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान ने DLS के चलते आठ विकेट से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल का टिकट कटाया। इस मैच के दौरान हैरान कर देने वाला नजारा तब देखने को मिला जब अफगानिस्तान के Gulbadin Naib कोच के इशारे पर अचानक मैदान पर गिर गए। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

क्या है पूरा मामला?

इस मैच के दौरान एक मजेदार घटना हुई जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी। दरअसल, अफगानिस्तान के हेड कोच Jonathan Trott ने इनिंग्स को स्लो डाउन करने का इशारा किया। ऐसा इसलिए क्योंकि बारिश की वजह से मैच रुकता और DLS मेथड का इस्तेमाल होने की वजह से अफगानिस्तान 2-3 रन आगे होने की वजह से मैच जीत जाती।

बस फिर क्या था, कोच का सिग्नल मिलते हैं Gulbadin Naib ने नौटंकी शुरू कर दी। गुलाबदीन नायब गेंद फेंकने से पहले ही जमीन पर गिर गए। उन्हें खड़े-खड़े ही Cramp हो गया, यह देखकर क्रीज पर खड़े बांग्लादेशी बल्लेबाज लिटन दास चिढ़ गए।

ऐसा रहा मुकाबला

अफगानिस्तान टीम ने इतिहास रच दिया। उसने बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम से 8 विकेट से हराते हुए टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में एंट्री मार ली, जबकि ऑस्ट्रेलिया के सफर पर आखिरी कील ठोकी। मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को पांच विकेट पर 115 रन पर रोक दिया था। लक्ष्य छोटा था, लेकिन लगातार बारिश के बीच राशिद खान की करिश्माई कप्तानी के बाद अफगानिस्तानी पठानों ने कमाल कर दिया।

Editors pick