Cricket
WATCH- बाबर आजम ने दिखाया बड़ा दिल, भावुक हुए नन्हें फैन को गिफ्ट किए ग्लव्स

WATCH- बाबर आजम ने दिखाया बड़ा दिल, भावुक हुए नन्हें फैन को गिफ्ट किए ग्लव्स

‘बंद करो टूक-टूक करना’, इस भारतीय ने बाबर आजम के स्ट्राइक रेट पर खड़े किए सवाल
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कनाडा के खिलाफ T20 World Cup मैच के दौरान एक नन्हें फैन को अपने ग्लव्स गिफ्ट किए।

T20 World Cup Babar Azam: क्रिकेटरों को अक्सर बड़ी हस्तियों के रूप में देखा जाता है। खासतौर से जब बात एशिया की आती है तो भारत और पाकिस्तान में खेल को चाहने वाले करोड़ों लोग हैं। यहां तक कि विदेशों में भी फैंस खिलाड़ियों को देखते ही भावुक हो जाते हैं। ऐसा ही नजारा न्यूयॉर्क में देखने को मिला, जब बाबर आजम ने एक नन्हें प्रशंसक से मुलाकात की।

रोते हुए बाबर के पास पहुंचते ही भावुक हुआ नन्हा फैन

कनाडा के खिलाफ हुए पाकिस्तान के मैच के दौरान बाबर आजम से मिलने एक नन्हा फैन पहुंचा। रोते हुए प्रशंसक को बाबर ने गिफ्ट भी दिया और इस बारे में पाक कप्तान ने खुद आईसीसी से बातचीत करते हुए बताया। बाबर ने कहा, “ये बच्चा मुझे भारत और पाकिस्तान मैच के दौरान भी मिला था। राष्ट्रगान के बाद वो मेरे पास आया मिलते ही उसने रोना शुरू कर दिया। मैंने पूछा क्या हुआ किसी ने कुछ कह दिया क्या? उसने आज (पाक बनाम कनाडा मैच) फिर वैसा ही किया। हम भी इन सबसे गुजरे हैं। जब आप किसी स्टार से मिलते हैं, तो एक्साइटमैंट अलग लेवल पर चली जाती है।”

बाबर ने भावुक हुए बच्चे को ऑटोग्राफ कर अपने हाथ से ग्लव्स उतारकर दिए। उन्होंने बताया, “मुझे लगा वो इतना बड़ा फैन है मेरा तो मेरी भी कुछ जिम्मेदारी थी कि मैं उसे कुछ देता, जो उसके लिए यादगार रहे। मेरे हाथ में ग्लव्स थे तो मैंने उसे दे दिए। इसके बाद उसने और रोना शुरू कर दिया। मैंने उसको बोला कि कोई बात नहीं, फिर उसने मुझे रोते हुए साइन करने के लिए कहा।”

यह भी देखेंः IND vs USA मैच से पहले Virat Kohli ने सचिन तेंदुलकर संग सत्संग में लिया हिस्सा, देखें तस्वीरें

मुकाबले की बात करें तो कनाडा के खिलाफ हुए मैच को जीतकर पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी पहली जीत दर्ज की है। इस मुकाबले में कप्तान बाबर आजम ने 33 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली। इसी के साथ पाकिस्तान ने मेगा इवेंट के सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदों को अभी भी जिंदा रखा है।

Editors pick