Cricket
ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद अफगानिस्तान ने ड्वेन ब्रावो के चैंपियन गाने पर मनाया जश्न-WATCH

ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद अफगानिस्तान ने ड्वेन ब्रावो के चैंपियन गाने पर मनाया जश्न-WATCH

T20 World Cup 2024 के सुपर-8 में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।

AUS vs AFG T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद अफगानिस्तान की खुशी सातवें आसमान पर है। सुपर-8 स्टेज में महत्वपू्रण जीत हासिल करने के बाद राशिद खान की टीम ने जमकर जश्न मनाया, जिसके वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं। इस बीच, अफगानी टीम ने अपने गेंदबाजी सलाहकार ड्वेन ब्रावो के मशहूर गाने चैंपियन पर जमकर डांस किया।

बस में झूमे अफगानिस्तानी खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद अफगानिस्तानी खिलाड़ी टीम में बस जमकर झूमते हुए नजर आए। इसका एक वीडियो आईसीसी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें राशिद खान एंड कंपनी ड्वेन ब्रावो के गाने ‘चैंपियन’ पर नाचते हुए नजर आ रहे हैं। टीम के सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने अपने साथियों के जश्न मनाते हुए इस वीडियो को रिकॉर्ड किया।

अफगानिस्तान ने लिया वनडे वर्ल्ड कप की हार का बदला

पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को हराकर बाहर का रासता दिखाया था, जिसमें ग्लेन मैक्सवेल ने दोहरा शतक जड़ा था। अब, टी20 वर्ल्ड कप में राशिद खान एंड कंपनी ने इस हार का हिसाब चुका दिया है।

यह भी देखें: IND vs AUS Head to Head: भिड़ंत में किसका पलड़ा रहा है भारी? जानें पूरे रिकॉर्ड

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुरबाज (60) और इब्राहिम जादरान (51) के अर्धशतकों की बदौलत 148/6 का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद उन्होंने गेंदबाजों के दम पर ऑस्ट्रेलिया को 127/10 पर ही ढेर कर दिया। इसमें गुलबदीन नायब ने 4 और नवीन उल हक ने 3 विकेट चटकाए।

Editors pick