Cricket
T20 WC में ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान राशिद खान को AFG के विदेश मंत्री ने वीडियो कॉल पर दी बधाई-WATCH

T20 WC में ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान राशिद खान को AFG के विदेश मंत्री ने वीडियो कॉल पर दी बधाई-WATCH

T20 World Cup 2024 Semi-Final में पहुंचने के बाद अफगानिस्तान के विदेश मंत्री ने कप्तान राशिद खान को वीडियो कॉल कर बधाई दी।

अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इसके बाद से ही देश में खुशी का माहौल है और हर जगह जश्न मनाया जा रहा है। इस बीच, कप्तान राशिद खान को अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी ने वीडियो कॉल कर बधाई दी।

राशिद को मैच के बाद आया वीडियो कॉल

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी टीम के कप्तान राशिद खान से फोन पर वीडियो कॉल के जरिए बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं।

बोर्ड ने ट्वीट करते हुए लिखा, “अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी ने विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने पर अफगान टीम के कप्तान राशिद खान को बधाई दी और टीम की निरंतर सफलता की कामना की।”

यह भी देखेंः AFG vs BAN मैच में गुलबदीन नायब ने किया चोट का नाटक? कप्तान राशिद खान ने किया खुलासा

यह भी देखेंः जिम्बाब्वे दौरे के लिए 1 जुलाई को रवाना होगी भारतीय टीम, T20 WC के बाद जुड़ेंगे सैमसन और जायसवाल

यह भी देखेंः SA vs AFG Dream11: मैच में इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाएं मजबूत फैंटेसी टीम

साउथ अफ्रीका से सेमीफाइनल में भिड़ेगा अफगानिस्तान

टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान का मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ होगा। यह मैच 27 जनवरी को भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से शुरू होगा। राशिद खान एंड कंपनी फिलहाल अपनी शानदार लय में है और उनके पास इतिहास रचने के एक शानदार मौका है।

Editors pick